अपडेटेड 16 January 2026 at 14:21 IST
Viral Video: जूनियर कैटरीना ने मचाया धमाल, 'चिकनी चमेली' गाने पर किया ऐसा डांस, व्यूज 1.5 करोड़ पार
सोशल मीडिया पर टैलेंट की कोई कमी नहीं है और हाल ही में बांग्लादेश की एक नन्हीं बच्ची ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया है। बच्ची के एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लग रही। ये वीडियो परिवार फंक्शन में शूट किया गया है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया आजकल टैलेंट से भरा पड़ा है। इसी बीच बांग्लादेश की एक छोटी सी बच्ची ने कैटरीना कैफ के सुपरहिट गाने 'चिकनी चमेली' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया है कि पूरा इंटरनेट इसकी तारीफों में डूब गया है। यह वीडियो इतना वायरल हो चुका है कि अब तक इसे 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जिससे पता चलता है कि लोगों ने बच्ची के हुनर को सराहा है।
ये नन्हीं डांसर प्यारी बच्ची बांग्लादेश के चटगांव शहर की रहने वाली है। उसकी उम्र बहुत कम है, लेकिन डांस के दौरान उसके एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज देखकर कोई कहेगा कि ये कोई प्रोफेशनल डांसर है। वीडियो किसी फैमिली फंक्शन में रिकॉर्ड किया गया लगता है। जैसे ही 2011 की फिल्म 'अग्निपथ' का आइकॉनिक गाना 'चिकनी चमेली' बजा, बच्ची ने स्टेज पर कब्जा कर लिया। उसने कैटरीना कैफ के सिग्नेचर स्टेप्स को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से कॉपी किया।
डांस करते हुए दिखाई फुर्ती और कॉन्फिडेंस
डांस करते हुए फुर्ती, कॉन्फिडेंस और मासूमियत का कमाल मिक्स देखकर मेहमान हैरान रह गए। परफॉर्मेंस के दौरान घरवाले खुशी से बच्ची पर नोट न्योछावर कर रहे थे। आसपास के दूसरे बच्चे उन पैसों को इकट्ठा करने में लगे हुए थे। लेकिन इस सबके बीच बच्ची का ध्यान बिल्कुल नहीं भटका। वो पूरी शिद्दत से अपना डांस जारी रखे रही। यही उसकी असली ताकत है।
यूजर्स ने दिया 'जूनियर कैटरीना' का नाम
कमेंट बॉक्स में लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उसे 'जूनियर कैटरीना' का नाम दे दिया है। कोई लिख रहा है- 'इतनी छोटी उम्र में इतना कॉन्फिडेंस कमाल है।' तो कोई कह रहा है कि, मासूमियत और टैलेंट का बेस्ट कॉम्बिनेशन। कुछ ने तो लिखा- बार-बार देखने का मन कर रहा है।
यह वीडियो दिखाता है कि टैलेंट की कोई उम्र, कोई सीमा नहीं होती। बांग्लादेश की इस नन्हीं बच्ची ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अच्छा डांस दिल से दिल तक पहुंचता है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो हमें खुशी और इंस्पिरेशन दोनों देते हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 14:21 IST