अपडेटेड 23 May 2025 at 13:16 IST

Viral Jugaad: बांस ढोने के लिए बाइक और पहिए से बनाया जुगाड़, बिहार के वायरल वीडियो ने बटोरी वाहवाही- 'दिमाग हो तो ऐसा'

बिहार एक बार फिर साबित कर रहा है कि जब बात हो जुगाड़ की, तो देश में उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Jugaad
जुगाड़ का वीडियो वायरल | Image: @rareindianclips

बिहार एक बार फिर साबित कर रहा है कि जब बात हो जुगाड़ की, तो देश में उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने रोजमर्रा के काम को आसान बनाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कई बांस एक साथ बांधकर ले जा रहा है, लेकिन न तो उसने ट्रक का सहारा लिया और न ही किसी बड़े वाहन का। उसने बांसों के एक छोर को अपनी मोटरसाइकिल पर मजबूती से बांध दिया और दूसरे छोर के नीचे एक छोटे से पहिए वाला डोल्ली जैसा सेटअप फिट कर दिया। इस तरह दो पहियों के बीच बांसों को सपोर्ट मिला और वह आसानी से उन्हें सड़क पर खींचता हुआ ले जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट 

इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया यूजर्स को इतना प्रभावित किया कि वे लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने इसे देश का असली टैलेंट कहा, तो किसी ने लिखा पाकिस्तान के लिए बिहार ही काफी है। वायरल वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जुगाड़ जब करना हो तो भारत में एक से बढ़कर लोग एक जुगाड़ खोज ही लेते हैं।

ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए- कमेंट

यूजर्स इस जुगाड़ को भारतीय नवाचार की असली मिसाल बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए। वहीं, कई लोग बिहार की तारिफ करते हुए कह रहे हैं कि “जुगाड़ का असली जीनियस यही है।” हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि यह जानकारी पूरी तरह से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर आधारित है और इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : मां.. मैंने चोरी नहीं की थी, बस इतना लिखकर 13 साल के बच्चे ने की खुदकुशी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 May 2025 at 13:12 IST