अपडेटेड 19 May 2025 at 23:40 IST

VIDEO: दूल्हा खिला रहा था रसगुल्ला तो नखरे दिखाने लगी दुल्हन, फिर लड़के ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- मौत के मुंह से…

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी-ब्याह के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के बीच वरमाला के दौरान हुए मजेदार वाकये ने सबका ध्यान खींचा है। वीडियो में दूल्हा जब दुल्हन को मिठाई खिलाने जाता है, तभी वो कुछ ऐसा करता है कि दुल्हन स्टेज पर ही नाराज हो जाती है और उसे डांटने लगती है।

Follow : Google News Icon  
Groom-bride Fun On Stage
Groom-bride Fun On Stage | Image: sarcasm.flix/ Instagram

Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी-ब्याह के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के बीच वरमाला के दौरान हुए मजेदार वाकये ने सबका ध्यान खींचा है। वीडियो में दूल्हा जब दुल्हन को मिठाई खिलाने जाता है, तभी वो कुछ ऐसा करता है कि दुल्हन स्टेज पर ही नाराज हो जाती है और उसे डांटने लगती है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन वरमाला स्टेज पर अपने-अपने दोस्तों के साथ मौजूद हैं। रस्म के अनुसार दोनों को एक-दूसरे को मिठाई खिलानी होती है। जैसे ही दूल्हा रसगुल्ला उठाकर दुल्हन को खिलाने की कोशिश करता है, दुल्हन थोड़ी अदाएं दिखाने लगती है। दुल्हन के भाव खाने पर दूल्हा मजाकिया अंदाज में रसगुल्ला उसकी सहेलियों की तरफ बढ़ा देता है और उन्हें खिलाने की जिद करने लगता है। इसी बात से दुल्हन नाराज हो जाती है और वह स्टेज पर ही दूल्हे का हाथ पकड़कर उसे डांटने लगती है।

यूजर दे रहे मजेदार रिएक्शन

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sarcasm.flix नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जहां अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, "बहन तुम भाव खा लो, वह रसगुल्ला किसी और को खिला देगा।" वहीं एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "साली भी तो आधी घरवाली होती है।" कुछ लोगों ने दूल्हे की बेबसी पर हंसते हुए लिखा, "अब दुल्हन खा नहीं रही तो बेचारे दूल्हे ने सालियों को ही पूछ लिया। एक यूजर ने लिखा, मौत के मुंह से वापस..."

Advertisement

इस फनी वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शादी के मंच पर कभी भी कुछ भी हो सकता है और इंटरनेट पर वायरल भी।

इसे भी पढ़ें: बिल्ली को बनाया ड्रग्स तस्कर, जेल में तस्करी का अनोखा तरीका, ड्रग्स से भरे दो पैकेट बरामद

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 23:40 IST