अपडेटेड 19 May 2025 at 22:08 IST
बिल्ली को बनाया ड्रग्स तस्कर, जेल में तस्करी का अनोखा तरीका, ड्रग्स से भरे दो पैकेट बरामद
यह घटना कथित तौर पर कोस्टा रिका के पोकोसी जेल में हुई। जहां जेल गार्डों को जेल के पास के पास झाड़ियों में एक छोटी सी चीज घूमती हुई दिखी। पता चला कि वह एक छोटी बिल्ली है जिसके शरीर पर दो सीलबंद पैकेट चिपके हुए थे।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Cat smuggling drugs : दुनिया भर में बिल्लियां कई तरह के काम करती हैं। कई घरों में बिल्लियों को खेलने और चूहों को भगाने के लिए पाला जाता है। दुनिया भर में बिल्लियां कई तरह के काम करती हैं। लेकिन सेंट्रल अमेरिका के देश कोस्टा रिका में एक बिल्ली पर ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप लगा है। कोस्टा रिका की एक जेल में ड्रग्स की तस्करी करते हुए एक बिल्ली पकड़ी गई है।
सेंट्रल अमेरिका स्थित कोस्टा रिका की एक जेल में कथित तौर पर बिल्ली के जरिए ड्रग्स तस्करी की जा रही थी। जेल में ड्रग्स तस्करी का ये अनोखा मामला है। जेल के अधिकारियों ने एक सफेद-काले रंग की बिल्ली को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देख था। जब सुरक्षाकर्मियों को बिल्ली पर शक हुआ और उसकी चेकिंग की गई, जिसके बाद सब हैरान रह गए। बिल्ली के पेट पर दो पैकेट बंधे थे, इनमें भारी माक्षा में गांजा और क्रैक पेस्ट भरा हुआ था।
एनिमल हेल्थ सर्विस को सौंपी बिल्ली
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें काले और सफेद रंग की बिल्ली के शरीर पर कुछ लोगों को गांजा और क्रैक पेस्ट के पैकेट हटाते हुए देखा जा सकता है। इस बिल्ली को जेल के पास से हिरासत में लिया गया है। जेल प्रशासन ने ड्रग्स जब्त करने के बाद बिल्ली को एनिमल हेल्थ सर्विस को सौंप दिया है।
235 ग्राम गांजा बरामद
यह घटना कथित तौर पर कोस्टा रिका के पोकोसी जेल में हुई। जहां जेल गार्डों को कुछ असामान्य चीज दिखी, जेल के पास के झाड़ियों में एक छोटी सी चीज घूम रही थी। जांच में पता चला कि वह एक छोटी बिल्ली है, जिसके शरीर पर दो सीलबंद पैकेट चिपके हुए थे। जब इन पैकेट को खोलकर देखा गया तो 235 ग्राम से अधिक गांजा और 68 ग्राम क्रैक पेस्ट बरामद हुआ। इसके साथ ही गांजा के जॉइंट बनाने के लिए कुछ रोलिंग पेपर भी थे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 22:08 IST