Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 11:17 IST

VIDEO: जब मियां-बीवी के बीच आ खड़े हुए अलख पांडेय, खान सर ने हाथ पकड़कर किया कुछ ऐसा; कैमरे में मजेदार पल हुआ कैद

अलख पांडेय खान सर और उनकी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए जब स्टेज पर गए तब कुछ ऐसा हुआ कि वीडियो वायरल हो गया।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: x

Khan Sir Reception Video Viral: पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने सोमवार को राजधानी के लग्जरी होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी। इस खास मौके पर देश और राज्यों की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। खान सर की इस पार्टी में एक अनोखा वाकया हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। ये अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि Physics wallah के संस्थापक अलख पांडेय खान सर और उनकी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए स्टेज पर गए। बात करते-करते वो गलती से खान सर और उनकी पत्नी के बीचों-बीच आ खड़े हुए। इसके बाद खान सर ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें बगल में किया।

पत्नी-पत्नी के बीच घुसे अलख पांडेय

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर और उनकी पत्नी साथ में खड़े हैं। इस दौरान फोटो शूट करवाने स्टेज पर पहुंचे अलख पांडेय अनजाने में पति-पत्नी के बीच जम गए। फिर क्या था पत्नी एएस खान के साथ अलख पांडेय को देख खान सर ने तुरंत रिएक्ट किया और उनका हाथ पकड़कर बगल में खड़ा कर दिया। उनके इस रिएक्शन को देख ऐसा लग रहा था मानो खान सर कह रहे हो मियां-बीवी के बीच में कहां घुसे चले आ रहे हो भाई! ये मजेदार पल वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है।

वायरल वीडियो में क्या?

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, 'चलो हटो कहां मियां-बीवी के बीच में आ रहे हो। जी हां कुछ ऐसा ही मोमेंट क्रिएट हुआ है, खान सर के रिसेप्शन में !! हुआ यूं कि Physics wallah वाले अलख पांडेय स्टेज पर फोटो शूट करवाने गए थे लेकिन गलती से वो खान सर और उनकी बीवी के बीच में खड़े हो गए, तो तुरंत खाना सर ने उन्हें बगल किया!!'इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए।

2 जून को रखी रिसेप्शन पार्टी 

बता दें कि गुपचुप शादी करने के बाद खान सर ने 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी रखी। इसमें कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। हालांकि सबको उत्सुकता खान सर की पत्नी की पहली झलक देखने की थी। रिसेप्शन में खान सर की पत्नी एएस खान पहली बार सार्वजनिक रूप से सबके सामने आईं। हॉल में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम एंट्री ली। हालांकि खान सर ने पत्नी का चेहरा दुनिया से अनजान रखा। उनकी पत्नी घूंघट में ही सभी से मिलीं।

तेजस्वी के सवाल पर खान सर ने दिया मजेदार जवाब

रिसेप्शन पार्टी से एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें खान सर ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी शादी की सच्चाई बताई। स्टेज पर जब तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए खान सर से पूछा, 'बियाह कब हुआ आपका?' तो खान सर ने हंसते हुए जवाब दिया कि 'जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, उसी दौरान निकाह कर लिया।  मॉडल आप ही का अपनाए हैं सर। चुपचाप शादी करके बाद में बताना!' ये सुनकर तेजस्वी यादव मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। इस दौरान पूरा माहौल हंसी में तब्दील गया।

यह भी पढे़ं: 'ब्‍याह कब हुआ आपका?' तेजस्वी यादव के सवाल पर खान सर ने दिया उन्‍हीं के 'मॉडल' वाला जवाब, मुस्कुराते रह गए लालू के लाल

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 11:17 IST