Advertisement
Khan Sir Tejashwi Yadav

अपडेटेड 3 June 2025 at 07:39 IST

'ब्‍याह कब हुआ आपका?' तेजस्वी यादव के सवाल पर खान सर ने दिया उन्‍हीं के 'मॉडल' वाला जवाब, मुस्कुराते रह गए लालू के लाल

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे तेजस्वी यादव ने ऐसा सवाल किया जिसका जवाब पाकर वो खुद भी मुस्कुराते रह गए।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7: पटना के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद बीते दिन राजधानी के लग्जरी होटल में रिसेप्शन पार्टी दी। / Image: x

Expand icon Description of the pic

2/7:

इस दौरान पहली बार खान सर का परिवार और उनकी पत्नी सार्वजनिक रूप से दिखे। लेकिन खान सर ने अपनी पत्नी का चेहरा दुनिया से अनजान रखा। उनकी पत्नी घूंघट में ही रहीं। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/7: इस रिसेप्शन पार्टी में खान सर को बधाई देने के लिए देश और बिहार के कई बड़े चेहरों ने शिरकत की। इसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। / Image: x

Expand icon Description of the pic

4/7: तेजस्वी यादव ने खान सर को मुबारकबाद देते हुए उनसे निकाह के बारे में पूछा। उन्होंने कहा बियाह कब हुआ आपका? इसके जवाब में हंसते हुए खान सर ने सच्चाई बताई। / Image: x

Expand icon Description of the pic

5/7:

उन्होंने कहा, 'जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, उसी दौरान निकाह किया। आप ही का मॉडल अपनाए हैं सर। चुपचाप शादी करके बाद में बताना!' ये सुनकर तेजस्वी हैरान रह गए और माहौल हंसी में बदल गया।

/ Image: x

Expand icon Description of the pic

6/7:

अब 6 जून को खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर के छात्रों के लिए भोज का आयोजन किया है। यहां वे अपने 'स्टूडेंट्स फैमिली' के साथ अपनी इस खुशी को साझा करेंगे।
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

7/7:

बता दें कि खान सर की शादी की खबर से उनके छात्र बेहद खुश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। उनकी सादगी भरी शादी हर किसी का दिल जीत रही है। 
 

/ Image: X

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 07:39 IST