Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 21:46 IST

VIDEO: सगाई के बाद शर्माते दिखे रिंकू सिंह, सपा सांसद प्रिया सरोज ने जमकर किया डांस, दोनों परिवारों ने खुशी के पलों को ऐसे किया सेलिब्रेट

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) और क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई की। सगाई के बाद दोनों के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो प्रिया जमकर डांस कर रही हैं तो रिंकू शर्माते नजर आ रहे हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Rinku Sing-Priya Saroj Dance Video
Rinku Sing-Priya Saroj Dance Video | Image: X- @IMManu_18

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई हुई। इस हाई प्रोफाइल रिंग सेरेमनी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कपल की सगाई के बाद डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रिया सरोज जमकर डांस कर रही हैं तो वहीं रिंकू सिंह शर्माते दिख रहे हैं। प्रिया सरोज रिंकू सिंह के पास खड़े होकर इस खुशी के लम्हे का इजहार डांस करके कर रही हैं तो रिंकू सिंह भी शर्माते हुए उन्हें देख रहे हैं। रिंकू क्रिकेट के मैदान में भले ही बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हों लेकिन डांस फ्लोर पर अपनी मंगेतर के सामने क्लीन बोल्ड होते नजर आए।  

प्रिया सरोज ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव

डांस फ्लोर पर प्रिया सरोज जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं, वहीं रिंकू सिंह बीच-बीच में ठुमका लगाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो शर्माते हुए ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

2 साल पहले शुरू हुई रिंकू-प्रिया की लव स्टोरी

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी 2 साल पहले शुरू हुई थी, दोनों अपने कॉमन फ्रेंड की शादी में एक-दूसरे से रूबरू हुए। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती धीरे-धारे प्यार में बदल गई। रिंकू और प्रिया ने अपने प्यार को मजबूती देते हुए इसी साल जनवरी में रोका कर लिया और अब 8 जून को सगाई कर रिश्ते को नया मुकाम दे दिया।

रिंग सेरेमनी में मौजूद रहे सियासी दिग्गज

लखनऊ के पांच सितारा होटल में हुई इस हाई प्रोफाइल रिंग सेरेमनी में तमाम राजनीतिक दिग्गजों की मौजूदगी रही। यहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन, प्रोफेसर रामगोपाल यादव और राजीव शुक्ला के अलावा कई सियासी हस्तियां मौजूद थीं। 

इसे भी पढ़ें: रिंकू सिंह या कुलदीप यादव, किसकी होने वाली दुल्हनिया ज्यादा अमीर?

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 21:46 IST