Advertisement

अपडेटेड 18 June 2025 at 17:38 IST

गर्दन से दबोचा, सड़क पर पटका, फिर... बीच सड़क महिला-पुरुष की भिड़ंत का वीडियो हुआ VIRAL, लोग बोले- आज की नारी सब पर भारी

Viral News: सोशल मीड़िया पर एक महिला और पुरुष की लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए। महिला न सिर्फ शख्स से भिड़ती, बल्कि उस पर भारी पड़ती भी नजर आ रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: X

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसी होती हैं जो हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक्स (पहले ट्विटर) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष के बीच सड़क पर हुई जोरदार भिड़ंत देखी जा सकती है। खास बात यह है कि इस झगड़े में महिला पूरी तरह भारी पड़ती नजर आ रही है। वीडियो देख हर कोई यही कह रहा है, "आज की नारी सब पर भारी।"

वीडियो में महिला और पुरुष आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि झगड़ा किस बात पर हुआ और इसकी शुरुआत कैसे हुई। जो चीज इस वीडियो को वायरल बना रही है, वो है महिला का दमदार अंदाज।

बीच सड़क पर लड़ाई का VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में आगबबूला होकर शख्स की गर्दन पकड़कर उसे सड़क पर पटक देती है। यही नहीं, महिला उसे पकड़े ही रहती है और पुरुष खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाता। वीडियो में साफतौर पर महिला भारी पड़ती नजर आ रही है। महिला का यह एक्शन देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं।

वायरल वीडियो @SinghKinngSP नामक एक्स यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "नारी सब पर भारी। इतिहास गवाह है, कैमरामैन ने आज तक किसी की मदद नहीं की।"

लोगों के आए मजेदार रिएक्शंस

वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में ढेरों मजेदार रिएक्शन आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब महिलाएं भी फुल पावर में आ गई हैं।” दूसरे ने चुटकी ली, “मदद करने जाओ, तो खुद की धुनाई हो जाती है।” वहीं एकऔर  यूजर ने लिखा, “अब आदमी कमजोर पड़ता जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: जयमाला के समय दूल्हा-दुल्हन हुए बेकाबू, लड़की ने लड़के को कई बार किया Kiss और फिर...

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 17:38 IST