अपडेटेड 16 August 2025 at 20:04 IST

VIDEO: 'देश रंगीला' गाने पर मास्टर जी ने नन्हीं बच्चियों को सिखाया ऐसा डांस, देसी अंदाज में छा गए टीचर; एनर्जी देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

सोशल मीडिया पर मास्टर जी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो छोटी बच्चियों को डांस सिखाते नजर आ रहे हैं। उनका देसी अंदाज देख लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: टीचर बच्चों को सिर्फ लिखना-पढ़ना ही नहीं बल्कि अलग-अलग कला भी सिखाते हैं। ऐसे में इन दिनों एक ऐसे टीचर का वीडियो वायरल हुआ है जो अपने छात्रों को डांस सिखाते नजर आए। इस वीडियो में छात्रों से ज्यादा टीचर के जोश ने लाइमलाइट चुरा ली।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान देशवासियों में उत्साह और देशभक्ति की भावना देखने को मिली। इसमें एक टीचर अपने छात्रों को डांस सिखाते दिखे। बच्चों के साथ टीचर का जोश से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी।

टीचर ने छात्रों को सिखाया डांस

देशभक्ति से जुड़ा ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लास में टीचर अपने छात्रों को डांस की प्रैक्टिस करवा रहे हैं। ये प्रैक्टिस किसी और चीज के लिए नहीं बल्कि 15 अगस्त पर होने वाले स्कूल कार्यक्रम के लिए है। स्वतंत्रता दिवस पर परफॉर्म करने वाले छात्रों को टीचर द्वारा यूं जोश के साथ डांस प्रैक्टिस करवाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। क्लास रूम में बने सेलिब्रेशन के माहौल ने लोगों को इस वीडियो को रिपीट मोड पर देखने को मजबूर कर दिया है।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी करा रहे थे टीचर

स्वतंत्रता दिवस पर परफॉर्म करने के लिए तैयारी कर रहे टीचर और बच्चों की इस वीडियो को esrilesk नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, '15 अगस्त के लिए तैयारी।'

Advertisement

वीडियो पर लोगों ने यूं दी प्रतिक्रिया

खबर लिखे जाने तक वीडियो को बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'इस टीचर को सलाम।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेस्ट डांस टीचर।' एक और यूजर ने लिखा, 'मेरे बचपन से लेकर अब तक, इस गाने पर सभी टीचर्स के पास एक ही स्टेप होता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'बच्चे इस टीचर को लंबे समय तक याद रखेंगे।' एक ने लिखा, 'मजाक से हटकर, वो बहुत अच्छा डांस कर रहे हैं।' वहीं अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने स्कूली दिनों को याद किया। कुल मिलाकर इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें: जब भरी महफिल में डांस करने पर अड़ी दुल्हन, गुस्साए दूल्हे ने खोया आपा; फिर किया कुछ ऐसा VIDEO हो गया VIRAL

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 August 2025 at 20:04 IST