Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 12:00 IST

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर दौड़ रही थी गाय, ड्राइवर ने पहले स्पीड की कम और फिर... लोको पायलट की सूझबूझ ने जीता दिल

रेलवे ट्रैक पर गाय को इधर-उधर दौड़ता देख लोको पायलट ने जिस समझदारी से काम लिया उसकी जमकर तारीफ हो रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। इन दिनों रेलवे ट्रैक के पास टहल रही एक गाय का वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसे देखते ही लोको पायलट ने दिल जीतने वाला काम किया। क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय रेलवे ट्रैक के बेहद नजदीक चल रही होती है। तभी पीछे से आ रही ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ी। इस दौरान लोको पायलट ने हॉर्न बजाया जिसे सुन गाय तेजी से दौड़ने लगी। लेकिन गाय और ट्रेन में सवार पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पायलट ने सूझबूझ से काम लिया।

ड्राइवर ने दिखाई समझदारी

लोको पायलट ने हॉर्न बजाते हुए पहले तो ट्रेन की स्पीड कम की और फिर ब्रेक लगा दिया। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। इस छोटी सी क्लिप के अंत में देखा गया कि गाय रेल की पटरी से कोसो दूर भाग जाती है। इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। कमेंट सेक्शन में लोग लोको पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लोग कर रहे लोको पायलट की तारीफ

इस पूरे वाकया को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है जिस पर लिखा है, 'इस ट्रेन के ड्राइवर को सैल्यट है भाई।' वहीं कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की झड़ी लगी है। एक यूजर ने लिखा, 'ड्राइवर को सलाम।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भगवान की कृपा इस ड्राइवर पर बनी रहे।' एक और यूजर ने लिखा, 'भगवान आपको हमेशा खुश रखे।' एक और यूजर ने लिखा, 'सैल्यूट है भाई लोको पायलट को।' एक यूजर ने कहा, 'इन्होंने ट्रेन रोक दी और ट्रक ड्राइवर बोलते है अचानक ब्रेक नहीं लगता।'

कमेंट सेक्शन में अधिकतर लोगों ने लोको पायलट के प्रेजेंस ऑफ माइंड की सराहना की। साथ ही गाय की जान बचाने के लिए ट्रेन रोकने पर उसकी इस समझदारी को मानवता की मिसाल बताया। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: जब मियां-बीवी के बीच आ खड़े हुए अलख पांडेय, खान सर ने हाथ पकड़कर किया कुछ ऐसा; कैमरे में मजेदार पल हुआ कैद

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 12:00 IST