अपडेटेड 22 July 2025 at 14:50 IST

VIDEO: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने 'एनिमल' जैसी 'वॉर मशीन गन' पर बैठकर की ऐसी एंट्री, हैरान रह गए मेहमान; यूजर्स बोले- रणबीर रो रहा होगा...

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने 'वॉर मशीन गन' पर बैठकर ऐसी एंट्री मारी कि मेहमान दंग रह गए।

Follow : Google News Icon  
Bride Groom Video
Bride Groom Video | Image: Instagram

Bride-Groom Video: सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े नजारों की भरमार है। यहां आए दिन दूल्हा-दुल्हन के डांस, परफॉर्मेंस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक दूल्हा-दुल्हन की एंट्री का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है जिसमें वो एक बड़ी सी 'गन' जैसी प्रॉप पर सवार दिखे। इस यूनिक एंट्री ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

जाहिर है कि आजकल शादी में खास एंट्री का ट्रेंड सा बन गया है। ऐसे में वेडिंग प्लानर्स कई बार कुछ ज्यादा ही कर जाते हैं। कभी उन्हें जेसीबी पर एंट्री करा देते हैं तो कभी कुछ और पर... लेकिन इन दिनों एक कपल की एंट्री ने हर किसी को हैरत में डाल दिया।

दूल्हा-दुल्हन की यूनिक एंट्री

इस बार वायरल हुए वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग नहीं, बल्कि साथ में शानदार एंट्री करते नजर आए। वीडियो में बड़े से मैदान के बीच दूल्हा-दुल्हन तीन पहियो वाली एक यूनिक गाड़ी पर बैठै दिखाई दिए। इसमें गाड़ी के आगे का हिस्सा सुनहरे रंग से रंगा हुआ है। लेकिन गौर फरमाने पर पता चलता है कि ये रोटरी कैनन या फिर 'वॉर मशीन गन' जैसी है। मजे की बात ये है कि इसमें से धुंआ भी निकलता है।

'वॉर मशीन गन' पर बैठ शर्माती दिखी दुल्हन

'वॉर मशीन गन' पर बैठी दुल्हन जहां एक और शर्मा रही है, तो वहीं दूसरी ओर दूल्हा गर्व से चौड़ा होकर सवारी करता नजर आ रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद मेहमान पूरा नजारा देखते ही रह जाते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एनिमल का सॉन्ग 'अर्जन वैली' बज रहा है। इसने सोशल मीडिया यूजर्स का ऐसा ध्यान खींचा कि वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देख लिया गया है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है।

Advertisement

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'रणबीर रो रहा होगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या मिला ये सब करके?' एक और यूजर ने लिखा, 'यही बचा था भाई।' एक ने लिखा, 'कर ये रहा है शर्म मुझे आ रही है।' कुल मिलाकर इसी तरह की मजेदार कमेंट्स की बाढ़ है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रेस्टोरेंट में कुर्सी पर बैठा बंदर, फिर आई थाली और चट कर गया...

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 14:49 IST