अपडेटेड 22 July 2025 at 14:28 IST
VIRAL VIDEO: रेस्टोरेंट में कुर्सी पर बैठा बंदर, फिर आई थाली और इंसानों जैसा पोज देकर चट कर गया... वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ उठाते देखा गया। नजारे ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। यहां पर जानवरों से जुड़ी क्लिप्स को काफी पसंद किया जाता है। इन दिनों एक बंदर का वीडियो सामने आया है जिसमें वो आराम से होटल के अंदर खाने का लुत्फ उठाते देखा गया। ये चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर रेस्टोरेंट में आराम से बैठा हुआ है। वो टेबल पर बैठकर थाली में रखे खाने का आनंद ले रहा है। थाली में कुछ व्यंजन नजर आ रहे हैं, जो ठीक से दिखाई नहीं दे रहे। हालांकि बताया जा रहा है कि थाली में कई तरह के व्यंजन है। इस बीच पूरा ध्यान बंदर के खाने के तरीके ने खींच लिया। बंदर जिस तरह से खा रहा है, उसे देख ऐसा लग रहा है मानो वो रोज इसी तरह से खाता हो। टेबल पर बैठने के समय उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही। यहां तक की किसी बात का डर भी नहीं है।
बंदर ने उठाया भोजन का लुत्फ
वहीं दूसरी ओर रेस्टोरेंट में मौजूद लोग भी उसे नहीं भगा रहे। इस नजारे को देख हर कोई दंग गया। ऐसे में मौके पर मौजूद लोग अपनी जेब से कैमरा निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। इस वीडियो को @petadoptionbangalore नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में वीडियो से जुड़ी बातों के बारे में बताया गया है।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘दिन का सबसे प्यारा मेहमान। कर्नाटक के एक होटल में एक भूखा छोटा बंदर आया... और क्या हुआ? वहां के नेकदिल कर्मचारियों ने उसे भगाया नहीं, बल्कि प्यार से उसे खाना खिलाया।’
Advertisement
कुछ ऐसा रहा पूरा नजारा
आगे बताया गया है कि, 'यह प्यारा सा बच्चा (बंदर) बिल्कुल किसी मेहमान की तरह बैठा था, शांति और प्यार से अपने खाने का आनंद ले रहा था। न कोई शरारत, न कोई झंझट, बस उसकी नन्ही आंखों में शुद्ध आभार। पूरा नजारा मुस्कुराहटों से भरा था... होटल के कर्मचारी खुश थे, ग्राहक मुस्कुरा रहे थे, और हमारा बंदर दोस्त? वो सबसे ज्यादा खुश था।'
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में आगे लिखा है, 'दयालुता में कुछ भी खर्च नहीं होता, लेकिन यह सब कुछ है। आइए हम सब इस खूबसूरत पल की तरह और भी दयालु, सौम्य और विनम्र बनना सीखें।'
Advertisement
वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद
इस प्यारे से नजारे ने हर किसी का दिन बना दिया। वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक 94 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है जहां लोग होटल के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बंदर इंसानों से ज्यादा सभ्य लग रहा है। कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 14:28 IST