अपडेटेड 10 July 2025 at 08:19 IST

VIDEO: पंजाबी सॉन्ग 'तेरे बिना ना गुजारा ऐ...' पर दूल्हा-दुल्हन ने किया मनमोहक डांस, वाइब देख फैन हुई पब्लिक; जमकर की तारीफ

इन दिनों इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हन पंजाबी गाने 'तेरे बिना ना गुजारा ऐ...' पर शानदार डांस करते नजर आए। जिसे देख हर कोई उनका फैन हो गया।

Follow : Google News Icon  
Bride-Groom Dance Viral
Bride-Groom Dance Viral | Image: Instagram

Bride-Groom Dance Viral: 'कुंडली मैच करे न करे, वाइब मैच हो गई' ये लाइन इन दिनों वायरल हो रहे दूल्हा-दुल्हन के वीडियो पर सटीक बैठ रही है। इसमें दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों से खचाखच भरे मैरिज हॉल में जो किया वो वाकई लोगों को भा रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी इनके कायल होने पर मजबूर हो जाएंगे।

शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसे पूरी जिंदगी निभाना होता है। इसमें सुख-दुख, भावनाओं की गहराई और कई तरह की चुनौतियां शामिल होती हैं। इस रिश्ते की खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब जीवनसाथी का स्वभाव और सोच आपसे मेल खाता हो। ऐसे में साथ रहना हर मुश्किल को आसान बना देता है।

दूल्हा-दुल्हन की ट्यूनिंग के हो जाएंगे फैन

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल की जबरदस्त ट्यूनिंग और समझ देखने को मिलती है। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि देखने वालों का दिल खुश हो जाता है। इसे देखकर यकीन होने लगता है कि जब वाइब मैच हो जाए, तो शादी जैसे रिश्ते को निभाना और भी आसान और खूबसूरत हो जाता है।

जब दूल्हा-दुल्हन की वाइब हुई मैच…

वायरल हो रहा वीडियो एक शादी समारोह का है। इसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में वरमाला है, चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है और दिलों में नई जिदंगी से जुड़े हजारों अरमान है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि डीजे वाला जैसे ही पंजाबी गाना 'तेरे बिना ना गुजारा ए' प्ले करता है दूल्हा-दुल्हन थिरकने लगते हैं। दोनों के डांस स्टेप्स इतने शानदार हैं कि लोगों उनके फैन हो गए। शेरवानी में लड़का और लाल जोड़े में लड़की के डांस ने हर किसी का मन मोह लिया।

Advertisement

कमेंट सेक्शन में लोगों ने यूं लुटाया प्यार

इस वीडियो को nehaaneja_005 नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, 'कुंडली मैच करे न करे, वाइब मैच कर गई। वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार है। लोग जमकर कपल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैंने सचमुच ये  वीडियो कई बार देखा है फिर भी मैं इस प्यारे पल से तृप्त नहीं हो पा रहा हूं। दूसरे ने लिखा, 'शादी की वरमाला को संरक्षित करने का, स्पेशली खूबसूरत जोड़े का।' जबकि किसी अन्य ने कहा, 'इस अद्भुत जोड़े को ढेर सारा प्यार।' वहीं अन्य यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं के साथ खूब सारा प्यार लुटाया। कुछ यूजर्स ने हार्ट और नजर वाली इमोटिकॉन के साथ रिएक्ट किया। कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: 'मुझे साजन के घर जाना है...', दुल्हन ने 'मेहंदी फंक्शन' पर ऐसे किया सरप्राइज डांस, फिदा हो गया दूल्हा और फिर…

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 08:19 IST