अपडेटेड 9 July 2025 at 14:56 IST
VIRAL VIDEO: 'मुझे साजन के घर जाना है...', दुल्हन ने 'मेहंदी फंक्शन' पर ऐसे किया सरप्राइज डांस, फिदा हो गया दूल्हा और फिर...
इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो धड़ल्ले से आग की तरह फैल रहा है जिसमें उसने अपने दूल्हे को दिलचस्प सरप्राइज दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो धूम मचा रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के डांस, रस्में और हल्के-फुल्के मजाकिया पल लोगों को खूब पसंद आते हैं। ऐसे में इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो धड़ल्ले से आग की तरह फैल रहा है जिसमें उसने अपने दूल्हे को दिलचस्प सरप्राइज दिया।
जाहिर है कि शादी एक स्पेशल दिन होता और जब इन पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है तो वो खुशी, उत्साह और प्यार से भरा माहौल दर्शकों को भी जुड़ाव का अहसास कराता है। इस कैद हुए यादगार पलों को देखने वाले न सिर्फ आनंदित होते हैं, बल्कि कई बार ये क्लिप्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो जाते हैं। देखते ही देखते ये क्लिप्स लाखों लोगों तक पहुंच बना लेते हैं।
दुल्हन के डांस ने खींचा ध्यान
खैर, इन दिनों एक दुल्हन के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देख मालूम पड़ रहा है कि ये वीडियो मेहंदी के फंक्शन का है। जब दूल्हा अपने हाथों में मेहंदी लगवा रहा होता है तभी दुल्हन एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस देती है। दुल्हन 'मुझे साजन के घर जाना है' गाने पर धमाकेदार सोलो परफॉर्मेंस देती है। इस दौरान उसके स्टेप्स, एक्सप्रेशन और चेहरे की खिलखिलाहट दूल्हे समेत मौके पर मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींच लेती है।
दूल्हे का कैसा रहा रिएक्शन?
वहीं दूल्हे पर गौर फरमाया जाए तो वो सिर्फ अपनी होने वाली पत्नी को देखता ही रह जाता है। उसका ध्यान ही नहीं हटता। दूल्हे ने भले ही कुछ कहा नहीं, लेकिन उसके चेहरे के एक्सप्रेशन सब साफ-साफ बयां कर रहे हैं कि वो किस कदर सरप्राइज हुआ है। इतना ही नहीं वो अपन दुल्हनिया का ये अंदाज देख फिदा ही हो गया। कुल मिलाकर इस वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।
Advertisement
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार हिमेश रेशमिया और इमरान हाशमी साथ आ रहे हैं। 2000 का दशक वापस आएगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उसने बहुत अच्छा डांस किया।' एक और यूजर ने लिखा, 'मेरा फ्यूचर डांस।' एक यूजर ने कहा, 'दीदी का डांस बहुत सुंदर है।' एक यूजर का कहना रहा, 'मेहंदी सेरेमनी की शानदार वाइब देख ली।' एक और यूजर ने लिखा, 'क्या ही मजेदार पल है। उसने कितनी खूबसूरती से डांस किया। नए जोड़े को शुभकामनाएं।' वहीं अन्य यूजर्स ने हार्ट वाले इमोटिकॉन के साथ रिएक्ट किया।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 14:56 IST