अपडेटेड 30 December 2025 at 14:58 IST

VIRAL: 'बस 8 घंटे बाकी है, मैं रो दूंगा...', भारत छोड़ते समय इमोशनल हुआ अमेरिकी व्लॉगर, PM मोदी से कर दी खास अपील; VIDEO

Viral Video: भारत घूमने आए गबरूजी नाम के अमेरिकी व्लॉगर को जब देश छोड़कर जाना पड़ा, तो वो इमोशनल हो गया। उसने भारत को अपना पसंदीदा देश बताया। साथ ही ये भी बताया कि वो इंडिया में किन चीजों से बहुत प्रभावित है। भारत से जाते हुए गबरूजी ने पीएम मोदी से भी एक खास अपील की।

Follow : Google News Icon  
viral video
भारत छोड़ते हुए भावुक हुआ अमेरिकी व्लॉगर | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अमेरिकी व्लॉगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो सीधा लोगों के दिलों को छू गया। भारत में कुछ समय बिताने के बाद यहां से विदाई लेते समय व्लॉगर ने बनाया और इस दौरान वो इमोशनल हो गया। उसने बताया कि भारत छोड़ते समय उसकी आंखें नम हो रही हैं। इस दौरान व्लॉगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक खास और प्यारी अपील की। सोशल मीडिया पर वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटाते नजर आए।

खुद को 'गबरूजी' कहने वाले अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर कुछ दिनों के लिए भारत घूमने आए। वहां से वापस जाते समय वो गया। इस दौरान शख्स ने भारत की आम लाइफ, यहां मिलने वाली सुविधाओं और लोगों के अपनापन की खूब तारीफ की।

भारत से जाते समय भावुक हुआ अमेरिकी व्लॉगर

वीडियो में 'गबरूजी' भारत छोड़ने से पहले एक बाइक पर पीछे बैठकर वीडियो बनाते नजर आया। उसने कहा, "मेरे पास भारत में 8 घंटे बचे हैं और मैं शायद अभी रोने लगूं। जब मैं पिछली बार ऐसा वीडियो बना रहा था तो मैंने रोना शुरू कर दिया था।"

वीडियो में शख्स ने बताया कि कैसे वो भारत की हर चीज से बहुत ज्यादा प्रभावित है। उसने कहा, "अगर तुम्हें लगता है कि गोरा होना ही सबकुछ है, नहीं। मुझे सच में लगता है कि उनके पास सब कुछ है, इस देश के पास सब कुछ है।" शख्स ने बताया कि घर की साफ-सफाई कराना हो तो उसमें आसानी से मदद मिल जाती है। बाइक या दूसरी सवारी भी हर समय उपलब्ध रहती है। भूख लगने पर दिन में किसी भी समय स्ट्रीट फूड कोने-कोने में मिल जाता है।

Advertisement

PM मोदी से कर डाली ये अपील

वीडियो में शख्स ने भावुक होते हुए आगे कहा कि मैं बस इंडिया को धन्यवाद कहना चाहता हूं... मैं तुम्हें बहुत-बहुत याद करूंगा, अगली बार तक। इस वीडियो की शुरुआत में 'गुबरूजी' ने पीएम मोदी से एक खास अपील भी की। उसने कहा, "नरेंद्र मोदी, ये आपके लिए है। मैं गबरूजी हूं और मुझे आधार कार्ड चाहिए।"

यहां देखें VIDEO

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने भारत को अपना पसंदीदा देश बताया। उसका ये वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो को तीन मिलियन के आसपास व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोग के इस पर अलग-अलग रिएक्शन आए।

यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शंस

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "जब भी मैं भारत छोड़ती हूं तो हर बार रोती हूं।" दूसरे ने कहा, "मैं तुम्हारी बात समझ सकता हूं भाई। मैं 4 महीने इंडिया में रहा और वहां से जाना बहुत दुखद था। मैं लगभग 2 हफ्ते पहले वहां से आया और मैं अभी भी हर दिन उसके बारे में सोचता हूं।" अन्य यूजर ने लिखा, "अतुल्य भारत किसी वजह से ही है। जल्द ही फिर से आना भाई।" एक और यूजर ने वीडियो पर फनी कमेंट करते हुए लिखा, "नरेंद्र मोदी जी, प्लीज इस आदमी को आधार कार्ड दे दीजिए।"

यह भी पढ़ें: VIRAL: धुरंधर के FA9LA गाने पर 'असली बलूचों' का धमाका, डांस मूव्स ने नेटिजंस को किया इंप्रेस; VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 14:56 IST