अपडेटेड 26 March 2025 at 23:41 IST
UPI Down: पेमेंट न होने से मुश्किलों में फंसे लोग... फनी अंदाज में परेशानियों को किया शेयर, हंसी नहीं रोक पाएंगे; मीम्स वायरल
देशभर में UPI सर्विस ठप होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार पोस्ट्स की झड़ी लग गई है। कई यूजर्स ने अपनी परेशानियों को फनी अंदाज में शेयर किया है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

UPI Down Memes Go Viral : देशभर में UPI सर्विस ठप होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार पोस्ट्स की झड़ी लग गई है। कई यूजर्स ने अपनी परेशानियों को फनी अंदाज में शेयर किया है, जिससे लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। कुछ यूजर्स तो सच में पेमेंट न होने की वजह से मुश्किलों में फंस गए, लेकिन सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए उन्होंने अपनी दुखभरी कहानी को भी हंसी में बदल दिया।
एक यूजर ने लिखा, 'यह UPI क्यों बंद है, अब आइसक्रीम खा ली, पेमेंट नहीं हो रहा, क्या करू?' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- 'UPI डाउन था, पेमेंट फेल हो गया तो दुकानदार ने मुझे डांस करने को कहा' कुछ यूजर्स ने तो मजाकिया अंदाज में लिखा, 'UPI डाउन है, पैसे नहीं दे पा रहे थे तो ढाबा मालिक ने मुझसे काम करने को कहा' एक यूजर ने तो यहां तक लिखा, 'बिल भरने के समय UPI डाउन हो गया, अब बर्तन मंझवा रहे हैं मेरे से' इन हसने वाले मीम्स ने यकीनन ने तनाव वाली स्थिति हंसी में बदल दिया, जिनसे सोशल मीडिया पर हंसी की लहर दौड़ गई।
आइसक्रीम खा ली, पेमेंट नहीं हो रहा…
अमित नाम के एक यूजर ने लिखा- 'यह UPI क्यों बंद है, अब आइसक्रीम खा ली पेमेंट नहीं हो रहा क्या करू ?'
पैसे नहीं दे पा रहा… ढाबे मालिक ने काम पर लगाया
दूसरे यूजर ने लिखा- 'UPI डाउन है, पैसे नहीं दे पा रहे थे तो ढाबा मालिक ने मुझसे काम करने को कहा'
Advertisement
बिल नहीं भर पाया, अब बर्तन मंझवा रहे
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'बिल भरने के समय UPI डाउन हो गया, अब बर्तन मंझवा रहे है मेरे से... '
अंकल बर्तन कहां धोने हैं ?
UPI डाउन होने की वजह से एक अन्य यूजर पैसे नहीं दे पा रहा था तो उसने फनी फोटो में लिखा- ‘ अंकल बर्तन कहां हैं ?’
Advertisement
UPI हुआ था ठप, लाखों यूजर्स हुए परेशान
देशभर के ज्यादातर शहरों से ऑनलाइन पेमेंट सेवाओं में बड़ी तकनीकी समस्या सामने आई, PhonePe, Paytm, Bhim UPI और GPay जैसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म्स अचानक से डाउन हो गए, जिससे लाखों यूजर्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़। UPI सर्विस डाउन होने की वजह से हजारों शिकायतें दर्ज की गई।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 23:38 IST