अपडेटेड 26 March 2025 at 21:09 IST

BREAKING: देश के कई हिस्सों में UPI सेवाएं अचानक हुईं डाउन, ऑनलाइन पेमेंट में यूजर्स को भारी दिक्कत

देश में कई जगहों से ऑनलाइन पेमेंट ठप होने की खबर आ रही है। PhonePe से लेकर Bhim UPI और Paytm तक सब डाउन हो गया है।

Follow : Google News Icon  
UPI अचानक हुआ डाउन
UPI अचानक हुआ डाउन | Image: Shutterstock

UPI Down: देशभर के ज्यादातर शहरों से ऑनलाइन पेमेंट सेवाओं में बड़ी तकनीकी समस्या सामने आ रही है। PhonePe, Paytm, Bhim UPI और GPay जैसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म्स अचानक से डाउन हो गए हैं, जिससे लाखों यूजर्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। UPI सर्विस डाउन होने की वजह से हजारों शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। अगर आप भी इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको फिलहाल पेमेंट करने में दिक्कत हो सकती है।

वहीं, NPCI की तरफ से भी बयान जारी कर असुविधा के लिए खेद जताया गया, जिसमें लिखा- ‘NPCI को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण UPI में आंशिक गिरावट आई। असुविधा के लिए खेद है।’

UPI सर्विस के नए नियम भी पढ़ें 

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट (UPI New Rules ) करने के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो ये वाली खबर भी आपके लिए हो सकती हैं, क्योंकि NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने बताया है कि वह उन आईडी को बंद करने जा रहा है, जिन लोगों ने अपना नंबर बैंक रिकॉर्ड में एक्टिन नहीं करवाया है। जी हां,  NPCI ने साफ तौर पर कहा है कि वो यूजर्स जिनके मोबाइल नंबर लंबे वक्त से एक्टिव नहीं है, उनकी UPI सर्विस एक अप्रैल से बंद कर दी जाएगी।

इनएक्टिव नंबर वालों की UPI सर्विस होगी बंद  

ऐसे यूजर्स जो ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay, PhonePe या फिर Paytm ऐप जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, वो बिना किसी रुकावट के UPI पेमेंट अगर जारी रखना चाहते हैं तो, जितना जल्दी हो सके ये जांच कर लें कि उनका मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट हो चुका हो।

Advertisement

दरअसल, फर्जीवाड़ा और धोखेधड़ी को रोकने के लिए एक अप्रैल से UPI पेमेंट सर्विस से जुड़ा ये नया नियम लागू किया जा रहा है। इसके तहत बैंकों और भुगतान सेवा प्रदाताओं (PSP) को 31 मार्च से पहले अपने डेटाबेस को अपडेट करना होगा ताकि इनएक्टिव औक बदले हुए मोबाइल नंबरों को हटाया जा सके। इसके तहत बैंक 31 मार्च तक इनएक्टिव मोबाइल नंबर को अपने डेटाबेस से रिमूव कर देंगे।

धोखाधड़ी रोकने के लिए नया नियम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने धोखाधड़ी रोकने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) पर उपलब्ध मोबाइल नंबर रिवोकेशन लिस्ट (MNRL) का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इनएक्टिव मोबाइल से जुड़े UPI का इस्तेमाल बंद हो जाएगा।

Advertisement

जल्द से जल्द नंबर करें अपडेट- NPCI

अगर आप UPI सर्विस को चालू रखना चाहते हैं तो बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर दें। अगर आपने हाल ही में अपना मोबाइल नंबर बदला है तो उसे तुरंत बैंक में अपडेट करवा लें। वहीं, अगर बैंक से जुड़ा मोबाइल नंबर अगर एक्टिव नहीं है तो उसे दोबारा एक्टिवेट करवाएं।

UPI अकाउंट में साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता है अगर… 

NPCI का कहना है डिएक्टिवेट मोबाइल नंबरों से जुड़ी UPI आईडी से फर्जीवाड़ा और साइबर क्राइम का खतरा रहता है। लोग जब नया नंबर लेते हैं, तो पुराना नंबर बंद कर देते हैं लेकिन बैंक में अपडेट नहीं कराते। ऐसे में अगर वह नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को मिल जाता है तो वह जानबूझकर या गलती से पुराने UPI अकाउंट से छेड़छाड़ करता है।

यह भी पढ़ें : PF निकालने के लिए नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, ATM-UPI से निकाल सकेंगे पैसे

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 20:28 IST