अपडेटेड 30 June 2025 at 14:53 IST
UP: महराजगंज में BJP नेता को रस्सी से बांधकर कीचड़ से क्यों नहलाया? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं एक बीजेपी नेता के हाथ-पैर बांधकर उन्हें कीचड़ के पानी से नहला रही हैं। जानिए इसके पीछे की वजह।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ स्थानीय महिलाएं कीचड़ से बीजेपी नेता को नहलाती दिख रही हैं। महिलाओं ने बीजेपी नेता पर सिर्फ कीचड़ नहीं डाली बल्कि उनके हाथ-पैर भी बांध दिए। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसके मन में यही सवाल उठा कि आखिर बीजेपी नेता ने ऐसा क्या कर दिया कि महिलाओं ने उन्हें बांधकर कीचड़ से ही नहला दिया।
दरअसल, महाराजगंज जिले में काफी समय से बारिश नहीं हो रही है, बारिश न होने की वजह से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। इसी सब को देखते हुए नौतनवा नगरपालिकाओं की महिलाओं ने एक प्राचीन परंपरा को दौहराया और बीजेपी नेता को कीचड़ से नहला दिया।
बीजेपी नेता को महिलाओं ने कीचड़ से नहलाया
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां पुरानी मान्यता है कि अगर काफी समय तक बारिश न हो तो अपने गांव, या नगर के मुखिया या किसी सम्मानित व्यक्ति को कीचड़ के पानी से नहलाया जाए तो इंद्रदेव खुश हो जाते हैं और बारिश कर देते हैं। अब इस मान्यता में कितनी सच्चाई है ये तो स्थानीय निवासी ही जानते हैं लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
बारिश के लिए महिलाओं ने किया टोटका
इस पुरानी परंपरा तो निभाते हुए स्थानीय महिलाओं ने बीजेपी नेता गुड्डू खान को कीचड़ से नहलाया। गुड्डू खान बीजेपी नेता होने के साथ पूर्व चैयरमैन भी हैं। उन्होंने इस परंपरा में खुशी-खुशी भाग लिया और स्थानीय लोगों की परंपरा में बीजेपी नेता ने खूब सहयोग किया साथ हाथ-पैर बंधवाकर खुद के ऊपर कीचड़ भी गिरवाई।
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबित, स्थानीय महिलाओं ने बीजेपी नेता गुड्डू खान को पहली बार कीचड़ के पानी से नहीं नहलाया है, वे हर साल उन्हें ऐसे ही कीचड़ के पानी से नहलाती हैं। गुड्डू खान भी महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसमें पूरा सहयोग करते हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 14:53 IST