अपडेटेड 14 September 2025 at 13:42 IST
ट्रैक्टर में लगा बैक गियर और साइकिल सवार मजदूर की मौत...सिर को कुचलती हुई निकल गई ट्रॉली; रौंगटे खड़े कर देगा आगरा का ये VIDEO
आगरा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां ट्रैक्टर में बैक गियर लगा और फिर कुछ ऐसा हुआ कि मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई। दरअसल, एक ट्रैक्टर के पीछे से साइकिल पर सवार होकर एक शख्स जा रहा था। तभी ट्रैक्टर ने अचानक से बैक गियर लगाया, इसके बाद जो हुआ, वह देखकर आपका दिल दहल जाएगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से ट्रैक्टर बैक गियर लेता है, जिसके बाद साइकिल सवार शख्स लड़-खड़ाकर नीचे गिर जाता है। इससे पहले कि वह उठकर खुद को बचा पाता, उसे संभलने का भी वक्त नहीं मिला। देखते ही देखते ट्रैक्टर उसके ऊपर से चढ़कर पीछे निकल जाता है। इसके बाद वापस उसके ऊपर से चढ़कर आगे ब़ढ़ता है। फिर ट्रैक्टर चला रहा शख्स अपनी गाड़ी को रोकता है और वह उसे बचाने के लिए आता है।
साइकलि में फंसा पैर और ट्रैक्टर ने कुचला...
वहीं दूसरी ओर से महिला भी वहां आती है। ड्राइवर शख्स को उठता है, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं देखता है और फिर वहीं पर मृतक को छोड़कर चला जाता है। दरअसल, मृतक का एक पैर साइकिल के नीचे फंस जाता है, जिसकी वजह से उसके पास उठने का भी वक्त नहीं होता है। और उसकी जान चली जाती है।
मृतक की अबतक नहीं हुई पहचान
मृतक कौन है और उसका नाम पता कुछ भी पुलिस ने अबतक उजागर नहीं किया है। हालांकि, पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक पेशे से कारपेंटर था और काम खत्म करके अपने घर लौट रहा था।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 13:42 IST