
अपडेटेड 14 September 2025 at 12:12 IST
Bigg Boss 19 में बड़ा बवाल, आपस में भिड़े 2 कंटेस्टेंट, हाथापाई की आई नौबत; अब होगा एक्शन?
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फिर बड़ा बवाल हो गया। शो का पारा तब हाई हो गया, जो दो कंटेस्टेंट आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। इस दौरान नौबत हाथापाई तक की आ गई। माना जा रहा है कि बिग बॉस इस पर सख्त एक्शन लेंगे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बिग बॉस का सीजन 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ। शो में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट आ रहा है, जो दर्शकों को अपने साथ बांधे रखे हुए है।

घर का पारा भी दिन पर दिन चढ़ता जा रहा है। कंटेस्टेंट किसी न किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए है। अब बिग बॉस 19 से भी फिर बड़े बवाल मचा है।
Advertisement

खबर है कि घर के अंदर 2 कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई की नौबत हाथापाई तक की आ गई। BBTak के मुताबिक अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच बड़ी लड़ाई हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक झगड़े की शुरुआत किचन में अमाल मलिक और कुनिका के बीच बहस से हुई। इसने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया। बाद में इसमें अभिषेक और शहबाज भी शामिल हो गए।
Advertisement

बहस के बीच कुनिका ने अभिषेक और अमाल से कहा कि अगर दिल में इज्जत न हो तो इसे शो मत करो। इस पर अभिषेक ने जवाब दिया कि रिस्पेक्ट कमानी होती है।

शहबाज बदेशा को ये बात रास नहीं आई और वो भी इस बहस के बीच कूद पड़े। वो कुनिका की साइड लेने लगे। शहबाज ने अभिषेक से कहा कि दिन में तुम हलवा मांगते हो उनसे खाने को, और अब ऐसे बातें कर रहे हो।
Image: Instagram
इसके बाद उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। अभिषेक ने शहबाज से कहा कि अभी-अभी आया है तू, ज्यादा मत बोल। बाद में दोनों एक-दूसरे को धक्का दिया और उनके बीच मारपीट भी होने लगी।

बवाल इतना बढ़ गया कि घरवालों और बिग बॉस को हस्तक्षेप करके उन्हें रोकना पड़ा। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस लड़ाई और हाथापाई पर एक्शन ले सकते हैं।
Image: x
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 12:10 IST