अपडेटेड 27 December 2025 at 14:00 IST
Delhi Metro Video: कभी नोंचे बाल तो कभी जड़े चांटे ही चांटे... दिल्ली मेट्रो में फिर भिड़ीं दो महिलाएं, लड़ाई देख छूटे यात्रियों के पसीने
दिल्ली मेट्रो से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दो महिलाएं आपस में भिड़ती नजर आईं। उन्होंने कभी एक-दूसरे के बाल नोंचे तो कभी थप्पड़ ही थप्पड़ बरसाए।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Delhi Metro Viral Video: राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो कभी सीट को लेकर लड़ाई, तो कभी धक्का मुक्की को लेकर छाई रहती है। इसी बीच एक बार फिर मेट्रो में दो महिलाओं के बीच जमकर लड़ाई हुई। दोनों के बीच की बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक खचाखच भरी मेट्रो में दोनों महिलाओं के बीच किसी बात पर बहस छिड़ हुई है। दोनों महिला यात्री गुत्थम-गुत्थी करती नजर आ रही हैं। एक नहीं, दोनों ही महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। हालात ऐसे है कि उन्हें आसपास मौजूद लोगों तक की परवाह नहीं होती। ये सब देख अन्य यात्री हैरान रह जाते हैं।
कभी नोंचे बाल तो कभी जड़े चांटे ही चांटे...
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं कभी एक दूसरे के बुरी तरह बाल नोंचती हैं, तो कभी जोरदार थप्पड़ बरसाती हैं। इस दौरान दोनों को दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है। बावजूद इसके वो एक-दूसरे को पीटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। मौके पर मौजूद यात्रियों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं हुआ।
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
दोनों महिला यात्री इतने गुस्से में होती हैं कि किसी की एक सुनने को तैयार नहीं। काफी देर की मशक्कत के बाद लोग उनकी लड़ाई छुड़ाने में कामयाब हो पाते हैं। इस वीडियो को @srishtiibhola नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है।
Advertisement
लोगों ने यूं लिए मजे
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'मेट्रो में खुशी का माहौल।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पॉपकॉर्न इटिंग मीम।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जीता कौन?' एक अन्य ने लिखा, 'यह सब देखने के लिए कौन सी मेट्रो का टिकट लेना पड़ता है?' वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 14:00 IST