अपडेटेड 20 May 2025 at 09:05 IST

डॉली चायवाला से भी चार कदम आगे निकला ये राजस्थानी शख्स, अनूठे अंदाज में बादाम मिल्क बनाते देख इंप्रेस हो गए नेटिजंस, VIDEO VIRAL

इन दिनों एक राजस्थानी शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसका अनोखा कारनामा देख शायद ही आपकी आंखें यकीन कर पाएंगी।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Rajasthani Man Viral Video: नागपुर में अपने अनोखे अंदाज में चाय बेचकर पॉपुलर हुए 'डॉली चायवाला' (Dolly Chaiwala) के बाद अब एक 'बादाम मिल्क' बनाने वाला शख्स चर्चा में है। उनके वायरल वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। शख्स के अनोखे तरीके से बादाम मिल्क बनाने और सर्व करने को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं।

सोशल मीडिया पर वैसे तो कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं। लेकिन अक्सर लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने टैलेंट को शोकेस करने के लिए भी करते हैं। इससे कई बार लोगों को रातों-रात पॉपुलैरिटी भी मिली हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक राजस्थानी शख्स यूनिक स्टाइल (Badam Milk Man Unique Style) में बादाम मिल्क बेचता नजर आ रहा है। उसका अनोखा कारनामा देख शायद ही आपकी आंखें यकीन कर पाएंगी।

युवक ने अनोखे अंदाज में बनाया बादाम मिल्क

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक शख्स अपने काम को इस लगन और मेहनत के साथ कर रहा है जो हर किसी के लिए एक सीख है। वो बादाम मिल्क को सिर्फ बना ही नहीं रहा, बल्कि उसके साथ-साथ अपने अनूठे टैलेंट का भी प्रदर्शन कर रहा है। अपने रोज के काम को किस कदर एन्जॉय कर रहा है वो उसकी परफॉर्मेंस और चेहरे के हाव भाव से देखा जा सकता है। उसकी क्लिप खूब तेजी से वायरल हो रही है।

टैलेंट देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थानी वेशभूषा में एक शख्स (Rajasthani Man) बादाम मिल्क बना रहा है। हालांकि उसका अंदाज बाकी लोगों से जुदा और आकर्षक है। शख्स एक रोलिंग स्टूल पर बैठकर बादाम मिल्क बना रहा है। वीडियो की शुरुआत में दिखा कि शख्स बादाम मिल्क बनाने के लिए पहले स्टाइल में एक बर्तन में चीनी डालता है। इसके बाद उसमें दूध डालता है। फिर रोलिंग स्टूल पर गोल-गोल घूमते हुए दूध और चीनी को अनोखे अंदाज में मिलाता है। दूध और चीनी को मिलाने के बीच जो दूरी दिख रही है वो हैरान कर देने वाली है। इतनी ऊंचाई से एक बर्तन से दूसरे बर्तन में दूध उंडेलना हर किसी को अपनी आंखें मलने पर मजबूर कर रहा है। 

Advertisement

हैरानी की बात तो ये है कि इस दौरान बादाम मिल्क की एक बूंद तक जमीन पर नहीं गिरती। इतना ही नहीं,  इस दौरान शख्स के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल बनी रहती है। अपने काम को इस कदर एन्जॉय करता देख हर कोई दंग रह गया। युवक के अंदर कूट-कूटकर भरे टैलेंट ने हर किसी को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है। इस क्लिप को देखने के बाद कहा जा सकता है कि आपने इस तरह के टैलेंट को शायद ही कभी देखा होगा।

प्रतिभा और गाने के तालमेल ने लगाए चार चांद

मालूम हो कि मामे खान का राजस्थानी जुबान में गाया गया 'चौधरी' गाना (Chaudhary Sonh) बेहद पॉपुलर है। आज मामे खान (Mame Khan) के इस दुनिया को अलविदा कह देने के बाद भी उनका ये गीत लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। कोक स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए इस खूबसूरत गाने में तबले और सभी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इस गाने को अक्सर किसी न किसी प्रोग्राम में सुना जाता है। बादाम मिल्क बनाने वाले शख्स की वीडियो के बैकग्राउंड में राजस्थानी गाना लुक छुप ना जाओ जी... बज रहा है। शख्स के टैलेंट और बैकग्राउंड में बज रहे गाने के तालमेल ने वीडियो में चार चांद लगा दिए।

Advertisement

वीडियो देख क्या बोले लोग?

वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'इस युवक ने बादाम मिल्क बनाने को एक परफॉर्मेंस में तब्दील कर दिया। इंटरनेट पर छाए इस क्लिप पर खूब प्यार बरस रहा है!' इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि वह खुश लग रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इधर नॉर्मली भी जग से पानी गिर जाता है। चाल के साथ उस सटीकता को देखो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे टैलेंट शो में एक स्पेशल जगह मिलनी चाहिए, चाहे वह भारत हो, ब्रिटेन हो, अमेरिका हो या कहीं और, लेकिन सच्चे दिल से। नफरत करने वाले नहीं।' एक और यूजर ने लिखा, 'सब कुछ अद्भुत है। प्रदर्शन और दृश्य, तकनीक और चेहरे पर मुस्कान।' एक यूजर ने शख्स की प्रतिभा देख अपने बारे में बताते हुए लिखा, 'और यहां मैं आधे इंच की दूरी से पैन से कप उंडलने में दूध गिरा देता हूं।' कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। देखने वाले शख्स के टैलेंट के मुरीद हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।  

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: वाह-वाह राम जी, जोड़ी क्या बनाई! नौटंकी कर रहा था दूल्हा, दुल्हन ने जमकर की पिटाई, स्टेज पर खूब हुई उठापटक

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 08:22 IST