Advertisement

अपडेटेड 3 June 2025 at 16:26 IST

VIRAL VIDEO: प्यासा सांप हो उठा बेचैन, शख्स ने जान हथेली पर लेकर दिखाई दरिया दिली, बोतल से पिलाने लगा पानी फिर...

VIRAL: कहते हैं कि प्यास सबको लगती है और गला सबका सूखता है, जानवरों का भी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सांप को एक शख्स बोतल से पानी पिला रहा है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Fed water to snake from a bottle
Fed water to snake from a bottle | Image: X- @AMAZlNGNATURE

VIRAL VIDEO: कहते हैं कि जल ही जीवन है और ये कहावत सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी उतनी ही फिट बैठती है। इंसान हो या जानवर कोई भी पानी के बिना ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकता है। जितने भी जीव इस धरती पर जन्म लेते हैं सभी के जीवन में पानी का महत्व होता है। जब आपको प्यास लगी हो और पानी न मिले तो आप तड़प उठते हैं वैसा ही हाल जानवरों का भी होता है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप जंगल में प्यास से तड़प रहा है, वो पानी के लिए इधर-उधर भटक रहा है, तभी वहां मौजूद एक शख्स ने सांप को पानी के लिए भटकते हुए देख लिया। शख्स तुरंत सांप के पास पहुंचा और उसके बाद जो उसने किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शख्स ने सांप को बोतल से पानी पिलाया

शख्स ने सांप को भटकते हुए देखा तो उससे रहा नहीं गया और सांप से पास अपनी पानी की बोतल लेकर पहुंच गया। उसने बिना डरे अपनी बोतल सांप के आगे कर दी, सांप ने जैसे ही पानी की बोतल देखी तो बोलत से पानी पीने लगा। शख्स बिना डरे जंगल में सांप को पानी पिला रहा था और सांप भी मजे से पानी पी रहा था। पानी पीने के बाद सांप वापस जंगल की तरफ वापस लौट जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स' पर @AMAZlNGNATURE नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक इसे 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'प्सास सबके लगती है, गला सबका सूखता है', दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने जीवन में बहुत कुछ देखा पर ये कभी नहीं सोचा था कि कोई अपने हाथों से सांप को पानी पिलाएगा।'

इसे भी पढ़ें: VIRAL: शादी में इतने छोटे कपड़े पहन पहुंची दुल्हन, दूल्हे के उड़े होश
 

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 16:26 IST