अपडेटेड 30 March 2025 at 18:18 IST

गन्ने का जूस पड़ गया भारी, मशीन में फंसी महिला की चोटी; लोगों की समझदारी से बची जान- Video Viral

Telangana News in Hindi: वीडियो में महिला के बाल गन्ने के जूस की मशीन में फंस गए हैं। यह वीडियो तेलंगाना के दोर्नाकल का है।

Follow : Google News Icon  

आज कल सोशल मीडिया पर थोड़ा हटकर कंटेट मिनटों में वायरल हो जाता है। ऐसे में दुनिया भर की जानकारी लोगों को सोशल मीडिया के जरिए ही मिल जाती है। वहीं हाल ही में एक और नया वीडियो सामने आया है जो महिलाओं को डरा देने वाला है। बता दें कि इस वीडियो में महिला के बाल गन्ने के जूस की मशीन में फंस गए हैं। यह वीडियो तेलंगाना के दोर्नाकल का है। इस वीडियो में महिला गन्ने की मशीन में बाल फंस जाने के कारण काफी परेशान नजर आ रही है।

भीड़ हो गई जमा

यह वीडियो उस वक्त बनाई गई,जब महिला जूस प्वाइंट पर उस मशीन से सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रही थी। हालांकि इस वीडियो में महिला के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है। वहां मौजूद लोगों ने अपनी सूझ बूझ और नए तरीकों से इस दुर्घटना को टाल दिया। बता दें कि महिला का नाम रजनी है और घटना से पहले वहीं गन्ने की मशीन चला रही थी। इस दौरान उसकी चोटी रोलर में फंसी, जिसके बाद उसकी चीखें निकलने लगीं। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी मदद करने लगे।

ऐसे की लोगों ने मदद 

ऐसे में सबसे पहले लोगों ने मशीन की बिजली को काट दिया और उसके बाद सावधानी से उसके बालों को निकालने की कोशिश की। अच्छी बात ये है कि पूरी सूझ बूझ के साथ रजनी को दुर्घटना से बचाया गया। हालांकि उसके हाथों में कुछ चोटे लग गईं, जो की मामूली हैं। जैसे ही यह घटना वायरल हुई वैसे ही अन्य दुकानों पर सुरक्षा को लेकर सोच विचार होने लगा। खासकर ऐसी ही दुकानों पर जहां इस तरह की मशीने रखी जाती हैं लेकिन सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - IGL विवाद के बीच पॉडकास्ट में रणवीर इलाहाबादिया की वापसी

Advertisement

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 18:18 IST