अपडेटेड 30 March 2025 at 14:22 IST

IGL विवाद के बीच पॉडकास्ट में रणवीर इलाहाबादिया की वापसी, बोले- इस रीस्टार्ट फेज में जबतक कंटेंट बनाऊंगा...

Ranveer Allahbadia: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ (The Ranveer Show) में वापसी की घोषणा कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Allahabadia on his Return to his Podcast Amid India’s Got Latent Controversy
रणवीर इलाहाबादिया ने की अपने पॉडकास्ट में वापसी | Image: X

Ranveer Allahbadia: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India's Got Latent) विवाद के बीच रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ (The Ranveer Show) में वापसी की घोषणा कर दी है। उन्होंने आज यानि 30 मार्च को 'पुनर्जन्म' (rebirth) लिखते हुए अपने पॉडकास्ट के इस नए चैप्टर की शुरुआत की। उन्होंने अपने यूट्यब चैनल पर ‘लेट्स टॉक’ नाम का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि कंट्रोवर्सी के बाद उन्होंने अपना समय कैसे बिताया। 

रणवीर ने वीडियो में खुलासा किया कि कैसे समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में दिए कमेंट पर हुए विवाद के चलते उन्हें और उनके परिवार को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा है। ऐसे में यूट्यूबर ने सबसे पहले उन सभी लोगों का आभार जताया है जो इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहे। 

रणवीर इलाहाबादिया ने की अपने पॉडकास्ट में वापसी

रणवीर ने आगे कहा कि इस ब्रेक में उन्होंने पर्सनल ग्रोथ और सीखने पर फोकस किया था। उनके मुताबिक, “मैंने पिछले 10 सालों में बिना कोई ब्रेक लिए हर हफ्ते दो से तीन वीडियो रिलीज किए हैं। मुझे जबरदस्ती ब्रेक पर भेजा गया। मैंने सब्र के साथ रहना सीख लिया है”। 

विवाद का असर रणवीर इलाहाबादिया की मेंटल हेल्थ पर भी काफी पड़ा था। ऐसे समय में ध्यान और साधना लगाने से उन्हें काफी मदद मिली। उन्होंने युवाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है कि भविष्य में बड़ी सोच समझकर और जिम्मेदारी के साथ अपना प्लेटफॉर्म यूज करने वाले हैं। उन्होंने कहा- “अगले 10, 20, 30 सालों में, जबतक मैं कंटेंट बनाता रहूंगा, मैं ज्यादा जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाया करूंगा। ये मेरा आपसे वादा है”। 

Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया की फैंस से एक रिक्वेस्ट

यूट्यूबर ने अपने करियर के नए फेज में फैंस से वादा किया कि अब उन्हें एक ‘नया रणवीर’ देखने के लिए मिलेगा। उन्होंने अंत में कहा- “इस फुल स्टॉप के बाद मैं नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस सफर में आपका सपोर्ट मिलेगा। इस रीस्टार्ट फेज में मैं उन सभी लोगों से एक रीक्वेसट करूंगा जिन्होंने मेरा अबतक साथ निभाया है। अगर मुमकिन हो सके तो प्लीज अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाएं। मुझे एक और मौका दीजिए”।

ये भी पढ़ेंः India's Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा को अपनी गलती का पछतावा, NCW को दिया माफीनामा, कहा- दोबारा ऐसा नहीं होगा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 14:22 IST