अपडेटेड 18 November 2025 at 21:33 IST
Swiggy Dad को देख भावुक हुए लोग, ऑर्डर के बीच बेटी को पढ़ाते वीडियो वायरल, लोगों ने जमकर लुटाया प्यार
एक स्विगी डिलीवरी पार्टनर का बेटी को पढ़ाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को जीत लिया है। ये वीडियो पिता के समर्पण को दिखाती है, कि कैसे एक पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए बलिदान देता है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

सोशल मीडिया पर आज एक प्यारा वीडियो दिखा, जिसमें स्विगी डिलीवरी पार्टनर अपनी छोटी सी बेटी को ऑर्डर के बीच में पढ़ाते हुए नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस छोटे से क्लिप में स्विगी की टी-शर्ट पहने मजबूर पिता कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट के पास फर्श पर बैठी अपनी बेटी को आराम से पढ़ा रहा है।
यकीनन ये वीडियो भावुक करने देने वाली है क्योंकि एक पिता के समर्पण को बच्चे बखूबी भांप सकते हैं। आर्थिक संघर्षरत मजदूरों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर देती है, वो चाह कर भी अपने बच्चों के लिए वो नहीं कर पाते जो वो बाहर जाकर देखते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में बच्ची को पढ़ाने वाला पिता अपनी बेटी को कंधे पर बिठाकर डिलीवरी करता है। फिर ब्रेक में उसे कपड़े बिछाकर बिठाते हैं और पढ़ाई करवाते हैं।
Swiggy Dad को देख आंसू नहीं रोक पाएंगे
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'मिलिए सुपर #SwiggyDad से', अचानक बने इस वीडियो को देख यूजर्स ने इसे ताकतवर प्यार और गर्व भरा बताया है। बेटी को कंधे पर बिठाकर मुस्कुराते हुए डिलीवरी करना और चलते-फिरते पढ़ाना... यह लचीलापन और मजबूती भी दिखाता है। सिर्फ कुछ घंटों में इस वीडियो को लाखों से ज्यादा व्यूज मिल गए। यह क्लिप इसलिए गूंज रही है क्योंकि यह आम भारतीय परिवारों की सच्चाई को छूती है। एक यूजर ने कमेंट किया- 'उन्होंने कपड़ा बिछाकर बिठाया। वाह, पिता का ख्याल। वह बच्ची दुनिया की सबसे भाग्यशाली है।'
दूसरे यूजर ने कहा- 'बच्चे माता-पिता की जिम्मेदारी हैं, क्योंकि उन्होंने ही उन्हें इस दुनिया में लाया।' इसी तरह इस वीडियो ने नेटीजंस के दिल जीत लिए हैं, लेकिन स्विगी पर भी सवाल उठे हैं। कई यूजर्स ने कंपनी को टैग कर कहा कि 8 हफ्ते बाद भी इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया। एक कमेंट में लिखा- 'स्विगी ने किसी कमेंट का जवाब नहीं दिया। सॉरी स्विगी, तुम्हारे डिलीवरी पार्टनर तुमसे कहीं बेहतर हैं, वे ऑर्डर टाइम पर डिलीवर करते हैं।' वहीं, कुछ ने बेटी की पढ़ाई के लिए फंडिंग की मांग की, उन्हें ‘रियल लाइफ हीरो’ कहा।
Advertisement
गिग वर्कर्स की जिंदगी नहीं होती आसान...
खबर लिखते हुए पार्टनर की पहचान गोपनीय रखी गई है, लेकिन यह वीडियो गिग इकॉनमी के उन मजदूरों की कहानी बयां करता है जो परिवार और काम के बीच तालमेल बिठाते हैं। पिछले दिनों गुरुग्राम के स्विगी एजेंट की कहानी भी वायरल हुई थी, जिनकी पत्नी के निधन के बाद वे 2 साल की बेटी को डिलीवरी पर ले जाते हैं। इस तरह की वीडियो लोगों को याद दिलाती है कि ऐप्स के पीछे मानवीय कहानियां भी होती है। स्विगी डैड का ये वीडियो गिग वर्कर्स के बलिदानों को दिखाता है, जो अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष करते हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 21:33 IST