अपडेटेड 17 November 2025 at 21:58 IST

Delhi Blast: 'दिल्ली बम ब्लास्ट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे', फरीदाबाद की धरती से अमित शाह की दो टूक

Amit Shah on Delhi Blast: मालूम हो कि दिल्ली में हुए धमाके में अब तक कुल 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट 10 नवंबर को शाम 7 बजे के आसपास एक चलती हुंडई 120 कार में हुआ था, जिसे एक आत्मघाती हमलावर चला रहा था।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) | Image: ANI

Amit Shah on Delhi Blast: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके को लेकर एक बार फिर से अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्ती से निपटने की अपनी बात कही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली बम विस्फोट के दोषियों को "पाताल लोक" से भी ढूंढ निकाला जाएगा, उन्हें देश की न्यायिक प्रणाली के सामने लाया जाएगा और उन्हें सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी।

आतंकवाद को जड़ से खत्म करना हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता - अमित शाह

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक की शुरुआत में, अमित शाह ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ-साथ सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ मिलकर 10 नवंबर को दिल्ली में प्रतिष्ठित लाल किले के पास हुए घातक कार बम विस्फोट और 14 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में जान गंवाने वालों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।

बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म करना हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता है। गृह मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड के अनुरूप, "दिल्ली बम विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ निकाला जाएगा, देश की न्यायिक प्रणाली के समक्ष लाया जाएगा तथा उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।"

Advertisement

दिल्ली और नौगाम की घटना

मालूम हो कि दिल्ली में हुए धमाके में अब तक कुल 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट 10 नवंबर को शाम 7 बजे के आसपास एक चलती हुंडई 120 कार में हुआ था, जिसे एक आत्मघाती हमलावर चला रहा था।

हालांकि, 14 नवंबर को रात करीब 11.20 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में नौ लोगों की जान चली गई और 27 पुलिसकर्मियों, दो राजस्व अधिकारियों और तीन नागरिकों सहित 32 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट उस समय हुआ था जब दिल्ली कार विस्फोट की घटना के बाद हरियाणा के फरीदाबाद में एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान आतंकवादियों से बरामद विस्फोटकों की जांच की जा रही थी।

Advertisement

बैठक में शामिल हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री

फरीदाबाद में आयोजित इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के साथ-साथ इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हुए।
इनके अलावा बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के सचिव, सदस्य राज्यों के मुख्य सचिव एवं सलाहकार, राज्य सरकारों के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - Delhi Blast: Wolf Pack वाट्सएप ग्रुप, Howl कोड के जरिए शाहीन करती थी शुरुआत; फिर वुल्फ आवर में रची जाती थी दिल्ली ब्लास्ट की साजिश

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 21:58 IST