अपडेटेड 2 March 2025 at 10:49 IST
'मैं तो करुंगी...', बाल स्ट्रेट के लिए स्ट्रेटनर लेकर जिद्द पर अड़ी दादी, पोती ने किया मना तो गुस्से से हुई लाल; मजेदार VIDEO
दादी ने छोटे बच्चे की तरह ऐसी जिद्द पकड़ ली जिसे वह छोड़ने को तैयार नहीं। दादी हेयर स्ट्रेटनर लेकर अपने बालों को सीधा करने की जिद्द पर अड़ गई।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Dadi Viral Video: कहते हैं कि बुढ़ापे में बचपना लौट आता है... ये लाइन इन दिनों वायरल हो रही एक बुजुर्ग महिला (Old Women) पर सटीक बैठ रही है। यहां एक दादी ने छोटे बच्चे की तरह ऐसी जिद्द पकड़ ली जिसे वह छोड़ने को तैयार नहीं। दादी हेयर स्ट्रेटनर (Hair Straightner) लेकर अपने बालों को सीधा करने की जिद्द पर अड़ गई। पोती के कई दफा मना करने के बावजूद वो अपनी जिद्द से टस से मस नहीं हुई। अब दादी की मासूमियत लोगों का दिल जीत रही है।
हुआ यूं कि दादी हेयर स्ट्रेटनर लेकर अपने बालों को स्ट्रेट करने में लगी रही रहीं। इतने में उनकी पोती उन्हें देख लेती है और सवाल करती है कि दादी क्या कर रही हो। उसकी इस बात पर दादी तिलमिलाते हुए कहती है कुछ नहीं कर रही। दादी-पोती के बीच की ये मजेदार बहस (Dadi Funny Video) लोगों को आकर्षित कर रही है।
स्ट्रेटनर लेकर जिद्द पर अड़ी दादी, मजेदार बहस वायरल
इस बातचीत के दौरान वीडियो में दादी स्ट्रेटनर से बालों को सीधा करते नजर आ रही है। बालों को स्ट्रेट करते हुए दादी कहती है ये (पोती) पता नहीं कैसे कर लेती है। पोती दादी से मजाकिया लहजे में कहती है मैं जो करुंगी वो आप भी करोगी? फिर पोती की बात सुन दादी आगबबूला हो उठती है और कहती हैं तू मेरे बाल स्ट्रेट कर दे। मेरा हाथ पीछे (बालों को स्ट्रेट करने के लिए) नहीं जा रहा। इतने में पोती बोलती है कि दादी ये सब मत किया करो करंट लग जाएगा। उसकी ये बात सुन दादी तुंरत कहती है कहीं नहीं लगता करंट। मुझे अपने बाल सीधे करने है। तुझे मेरे बाल सीधे करने है तो कर दे वरना यहां से चली जा।
'तुझे मेरे बाल सीधे करने है तो कर वरना…'
दादी कि ये मजेदार बात यही नहीं खत्म होती। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि दादी की बात पर पोती जवाब देते हुए कहती है कि दादी को बाल सीधे करने नहीं आते। सारे बाल टूट रहे हैं। उसकी इस बात पर दादी गुस्से में लाल हो उठती है और तंज कसते हुए कहती है दादी को तो कुछ भी नहीं आता। तू यहां से चली जा। तुझे मेरे बाल सीधे करने है तो करना वरना यहां से चली जा।आप ये वीडियो देख लीजिए…
Advertisement
दादी का बचपना देख होठों पर बिखरी मुस्कान
वीडियो में दादी का बचपना देख हर किसी के होठों पर मुस्कान बिखर गई। दादी के मासूमियत भरे अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो (Viral Video) को जमकर लाइक किया गया है। खैर, इस पर आपकी क्या राय है बताना मत भूलिएगा।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक डाउन, घंटों से ठप सेवाएं; X पर यूजर्स के शिकायतों की बाढ़
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 10:01 IST