अपडेटेड 12 June 2025 at 08:32 IST
मौसाजी मनाली गए हैं, आप भी ले चलो पापा… बेटे की जिद पर पिता ने दिया ऐसा जवाब, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Viral Video: जैसे ही बेटे ने पिता से मनाली ले चलने की जिद की, तो पिता ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चे अपने माता-पिता से जिद करने लगते हैं कि कहीं घुमाने ले चलो। ऐसे ही एक लड़के ने जब अपने पिता से कहा कि ‘पापा देखो, मौसा जी मनाली गए हैं, आप तो मुझे कहीं लेकर ही नहीं जाते’। तो उसके पिता ने ऐसा जवाब दिया कि अंत में लड़के को अपने पिता को गले लगाना पड़ा। आखिर ऐसा हुआ क्या, चलिए जान लेते हैं।
सोशल मीडिया पर बाप-बेटे की इस मजेदार बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। जब बेटा मनाली जाने की जिद करने लगता है तो उसके पिता केवल एक ही सवाल पूछते हैं- ‘देश के लिए कुछ करना है या नहीं’।
बेटे ने की मनाली घूमने की जिद तो पिता ने दिया जवाब
वीडियो में आगे पिता अपने बेटे से पूछते हैं कि ‘मौसा जी अकेले गए हैं या परिवार के साथ’। तब वो लड़का जवाब देता है- ‘परिवार के साथ’। फिर पिता सवाल करते हैं- ‘हम तुम्हारे बाप हैं या मौसा जी’। बेटा जवाब देता- ‘आप हो’। उसके बाद जो होता है, उसे देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। अंत तक लड़का भी समझ नहीं पाता कि आखिर उसके साथ हुआ तो ये हुआ क्या।
पिता अपने बेटे से कहता- ‘हमें देखकर चलोगे या अपने मौसा जी को’। बेटा कहता है- ‘आप को’। फिर वो आदमी बोलता है- ‘देश के लिए कुछ करना है या नहीं करना है या केवल मनाली घूमकर पैसे की बर्बादी करनी है'।
Advertisement
पिता ने बेटे को ऐसे कराया शांत
फिर पिता बोलना शुरू करते हैं तो चुप ही नहीं होते। वो आगे कहते हैं- ‘बेटा मनाली घूमना तो आसान है लेकिन अम्मा का हर्निया का ऑपरेशन, पिताजी की आंख का इलाज, चाचा अस्पताल में भर्ती हैं। तुम्हारा स्कूल, घर सब देखना है। तुम्हारे टीचर से मिलना है, रिपोर्ट कार्ड लेना है। मौसा जी के पास तो कोई जिम्मेदारी नहीं है। शादी, ब्याह, निमंत्रण, तुम्हारे मौसा जी तो कुछ करते नहीं हैं। हमें तो ये सब करना पड़ता है’।
आदमी ने आगे कहा कि ‘तुम्हारे मौसा जी के पास तो कोई जिम्मेदारी नहीं है। वो साल में एक बार घुमाने ले जाते हैं और फिर अंत में झुनझुना पकड़ा देते हैं’। फिर वो अपने बेटे से पूछते हैं- ‘देश के लिए कुछ करना है, पढ़-लिखकर कुछ बनना है’। बेटा ‘हां' में जवाब देता है। फिर वो आदमी अपने बेटे को सीने से लगा देता है- ‘ऐसे किसी की बातों में मत आया करो मुन्ना’।
Advertisement
अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने ये भी लिखा- ‘बेटा एक नंबरी तो पिता दस नंबरी’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 08:32 IST