अपडेटेड 12 June 2025 at 07:51 IST
‘बहुत से मर्द मुझ पर…’; 47 की उम्र में अब तक क्यों सिंगल हैं दिव्या दत्ता? बताया कब करेंगी शादी
Divya Dutta: दिव्या दत्ता ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वो 47 की उम्र में भी सिंगल क्यों हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Divya Dutta: बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटिड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। वो 47 साल की हैं और सिंगल हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अक्सर उनसे पूछते हैं कि वो सिंगल क्यों हैं और एक्ट्रेस के पास इसका केवल एक ही जवाब होता है।
भाग मिल्खा भाग फेम एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हाल ही में हिंदी रश को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने शादी पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ‘अगर आपको अच्छा पार्टनर मिलता है तो बढ़िया है। अगर नहीं, तो भी जिंदगी खूबसूरत है’।
दिव्या दत्ता ने बताया, क्यों हैं अभी तक सिंगल?
दिव्या दत्ता ने आगे कहा कि ‘एक बेकार शादी में रहने से बेहतर है कि आप खुद का ख्याल रखें। किसी रिश्ते में खुद को नीचा दिखाने के बजाय, खुद से प्यार करना बेहतर है’। एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत से मर्द उनकी तरफ आकर्षित होते हैं और उन्हें अटेंशन देते हैं जिसे वो एंजॉय करती हैं लेकिन एक रिलेशनशिप तब ही बनना चाहिए जब आप कनेक्ट कर सकें।
दिव्या ने कहा- ‘आपको लगता है कि वह व्यक्ति आपका हाथ थाम सकता है। अगर ऐसा नहीं होता तो मेरे आसपास बहुत सारे प्यारे दोस्त हैं और मैं भी खुद के लिए हूं क्योंकि मैंने बहुत गलत हाथ पकड़े हैं.. तो आप ऐसा सीखते हैं’।
Advertisement
लाइफ पार्टनर ढूंढने पर बोलीं दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता ने आगे कहा कि ‘जिंदगी में ट्रायल और एरर लर्निंग होती है। मैंने बहुत सी फैमिली फिल्में की और शादी और करवा चौथ वाली फीलिंग रखती थीं लेकिन एक समय आता है जब आपको लगता है, आप बाहर पूर्णता की तलाश करते हैं जो जरूरी नहीं है। वो भी सीखते हैं। वो भी आप सीखते हैं कि अच्छा लाइफ पार्टनर आएगा ऐसा जरूरी नहीं है। आप पूर्णता अपने आप में ढूंढते हैं, तब आप कोई आकर उस चीज को संजो सकता है’।
ये भी पढे़ंः दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने दिखाई बेटे की झलक, नाम भी किया रिवील; बताया क्या है इसका मतलब
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 07:51 IST