अपडेटेड 12 February 2025 at 21:45 IST
India's Got Latent शो पर वल्गर कमेंट कर बुरे फंसे Ranveer Allahbadia, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी; देखें Viral Memes
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी की खूब आलोचना हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लग गई है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Memes: जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स से जुड़े भद्दे कमेंट को लेकर हर कोई खुलकर कड़ी आलोचना कर रहा है। आमजन से लेकर अभिनेता और राजनेता तक वल्गर कमेंट को लेकर यूट्यूबर को घेर रहे हैं। इतना ही नहीं, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और अपूर्वा मखीजा भी इस विवाद में फंस गए हैं। मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उनके पेरेंट्स के संबंध लेकर अश्लील सवाल किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया की तीखी आलोचना होने लगी। इस मामले पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संज्ञान लिया। जबकि सिंगर बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट में जाने से ही इंकार कर दिया। वल्गर कमेंट पर बढ़ते विवाद के बाद रणवीर ने सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके कमेंट्स गलत थे, लेकिन मामला अब भी शांत नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो युवाओं में अपने 'ओवर द टॉप' कंटेंट के लिए पहले ही चर्चित है। रणवीर अल्लाहबादिया के एक 'अमर्यादित' सवाल के बाद ये शो सुर्खियों में आ गया है। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लग गई है। मीमर्स तरह-तरह के मीम्स बढ़-चढ़कर शेयर कर रहे हैं। देखिए किस तरह के मीम्स एक्स पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
वल्गर कमेंट को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया के वल्गर कमेंट को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में साइबर पुलिस ने बुधवार, 12 फरवरी को शो में शामिल कथित 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया। अब पुलिस शो में शामिल लोगों को समन भेजेगी।
Advertisement
शो में शामिल लोगों को समन भेजेगी पुलिस
बताया जा रहा है कि साइबर पुलिस शो में शामिल होकर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए पहचाने गए लोगों को समन भेजेगी। इस लिस्ट में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। शो में शामिल सभी गेस्ट्स के एपिसोड वीडियो की गहनता से जांच की जाएगी। वहीं जिन गेस्ट्स ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का उपयोग किया होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 20:16 IST