अपडेटेड 16 November 2025 at 23:25 IST
Viral Video : शख्स को लगा था जोर का प्रेशर, टॉयलेट गया तो सीट पर बैठा था लंबा सांप, आगे जो हुआ वो वायरल है
वायरल वीडियो में टॉयलेट सीट के अंदर छिपा सांप देखा जा सकता है, अगर शख्स वीडियो नहीं बनाता तो उसकी बात पर कोई यकीन नहीं करता, क्योंकि सांप लैट्रिन सीट में ऐसे समां गया कि जैसे वहां था ही नहीं, ये वीडियो आपको हैरान कर देगी।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Snake in Toilet: पूरे हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होती रही, जिसमें बाथरूम में भारतीय टॉयलेट की सीट के भीतर एक लंबा सांप कुंडली मारकर बैठा था। वीडियो में देखा गया कि, सांप की टॉयलेट सीट में सिर्फ पूंछ ही दिखाई देती है और वह बिल्कुल शांत होता है। जैसे ही किसी के कदमों की हल्की आहट सुनाई देती है, सांप तेज रफ्तार से ऊपर की ओर खिसक कर सीट के अंदर गायब हो जाता है। सांप के अचानक गायब होने से यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए।
वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन के मुताबिक, यह सांप एक धामन (इंडियन रैट स्नेक) है, जिसकी लंबाई लगभग 9‑10 फीट बताई जाती है। महाराष्ट्र के एक घर में हुई इस घटना में, पीड़ित ने हंसते‑हंसते टॉयलेट सीट से आवाज सुनी और अंदर झांका तो वह सांप की पूंछ देखकर हैरान रह गया। कुछ लोग बता रहे हैं कि यह सांप जहरीला नहीं है, लेकिन इसकी लंबाई और अचानक बाथरूम में सांप का दिखना लोगों में भय का कारण बना गया और लोगों ने इसे जमकर शेयर किया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्या लिखा…
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तरह‑तरह के रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा- 'अब टॉयलेट के लिए भी CCTV चाहिए होगा' जबकि दूसरे ने कहा- 'कहां चैन से जिया जाए, यहां भी खतरा।' कई लोगों ने इसे 'नया डर' कहा और टॉयलेट का इस्तेमाल करने से पहले पूरी तरह जांच करने की सलाह दी ।
बाथरूम जाने से पहले रहे सतर्क
अक्सर ग्रामीण और खुले इलाकों में बाथरूम में जाने से पहले सतर्क रहना चाहिए। इस तरह सांप आपके बाथरूम में आए इसके लिए यहां कुछ सलाह दी गई है।
Advertisement
नियमित सफाई: टॉयलेट सीट और उसके आसपास की जगह को रोज साफ रखें।
ड्रेनेज कवर: नालियों पर जाल या कवर लगाएं ताकि छोटे जीव अंदर न जा सकें।
सीलिंग की जांच: टॉयलेट के पीछे की दीवार और पाइपलाइन में दरारें न हों।
लाइट लगी हो: बाथरूम में पर्याप्त रोशनी रखें, जिससे को जीव अंदर आ जाए तो वो दिख जाए।
अगर आपको सांप जैसा कुछ दिखाई दें तो देर ना करते हुए तुरंत स्थानीय स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाएं।
वायरल वीडियो सिर्फ एक डरावनी क्लिप नहीं, बल्कि यह एक जरूरी चेतावनी है कि बाथरूम जैसे निजी स्थानों में भी छोटे जीव आ सकते हैं। इसलिए पूरी साफ सफाई रखना जरूरी होता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 November 2025 at 23:25 IST