अपडेटेड 16 November 2025 at 17:38 IST
रोहिणी आचार्य की नाराजगी के बाद लालू यादव की तीन और बेटियों ने छोड़ा पटना... रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव दिल्ली रवाना
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार का कलेश खुलकर सामने आ गया है। रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के बाद, अब लालू की तीन बेटियां अपने बच्चों के साथ पटना से दिल्ली रवाना हो गईं है।
- भारत
- 3 min read
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के बाद, अब उनकी 3 और बेटियां- रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव भी अपने बच्चों के साथ पटना छोड़ दिया है। तीनों बेटियां दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। पटना एयरपोर्ट से इन सबकी तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान किसी ने मीडिया से बात नहीं की। यह कदम परिवार में चल रहे तनाव को और उजागर कर रहा है।
रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने के अगले दिन तीन बहनों का एक साथ लालू आवास से निकलना चर्चा का बाजार गर्म कर रहा है। दरअसल, रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव और उनके 2 करीबी सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद ये वीडियो सामने आई है। इस बीच, तेज प्रताप यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा- 'रोहिणी दीदी के अपमान का लेंगे बदला, रोहिणी दीदी को अपनी पार्टी में सम्मान के साथ बुलाएंगे।' वहीं, चिराग पासवान ने परिवार के दर्द को ‘अपना दर्द’ बताते हुए सुलह की अपील की।
कैसे आया लालू यादव परिवार में भूचाल... पूरी कहानी
लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंदरूनी कलेश ने अब नया मोड़ ले लिया, बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और राजनीति से दूरी बनाने के ऐलान के बाद अब उनकी तीन अन्य बहनें- रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी अपने बच्चों संग पटना छोड़कर दिल्ली चली गईं। यह सब RJD की हालिया चुनावी हार के बाद हो रहा है, जिससे परिवारिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ये सब पार्टी की एकजुटता पर बड़े सवाल खड़े करते हैं।
भावुक हो गईं रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य सर्जरी विशेषज्ञ हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में सारण से RJD की उम्मीदवार रहीं हैं, कल उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगियों संजय यादव (RJD सांसद) और रमीज पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Advertisement
रोहिणी ने कहा- 'मुझे मायके से उखाड़कर फेंक दिया गया और अनाथ कर दिया गया।' उनका दावा है कि चुनावी हार के बावजूद तेजस्वी पर सवाल उठाने पर उन्हें अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और यहां तक कि चप्पल से मारने की कोशिश की गई। रोहिणी ने जोर देकर कहा कि सच बोलने की सजा उन्हें आत्मसम्मान पर चोट पहुंचाने के रूप में मिली। फिलहाल संजय यादव और रमीज इस मामले पर खामोश हैं।
चारों बहनों ने छोड़ा पटना
रोहिणी के कदम के बाद परिवार की चारों बेटियां पटना आवास से निकल गई हैं। हो सकता है कि पहले से ही यह टिकट हो रखी हो। लेकिन रोहिणी के घर छोड़ने के अगले ही दिन रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी अपने बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हो गई।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 November 2025 at 17:19 IST