अपडेटेड 16 November 2025 at 18:20 IST

'संजय यादव और रमीज का इलाज होगा, हिम्मत है तो बिना सुरक्षा पटना में निकलकर दिखा दे...' बहन रोहिणी आचार्य के अपमान पर तेज प्रताप यादव का चैलेंज

तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी का नैतिक समर्थन NDA को देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार रोजगार देने वाली सरकार होगी, पलायन रुकेगी इसीलिए समर्थन दे रहे हैं। तेज प्रताप ने रोहिणी के अपमान का बदला लेने की बात कही।

Follow : Google News Icon  
Tej Pratap Yadav promises to avenge Rohini Acharya insult Janshakti Janata Dal support NDA
तेज प्रताप यादव ने किया रोहिणी आचार्य के अपमान का बदला लेने का वादा | Image: ANI

Bihar Results Tej Pratap Yadav : बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार की समीक्षा बैठक के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के अपमान का बदला लेने का वादा किया है। साथ ही, उन्होंने अपनी पार्टी का नैतिक समर्थन NDA गठबंधन को देने का ऐलान किया है, जिससे बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है।

तेज प्रताप ने कार्यकर्ताओं से कहा, "हमारी पार्टी की हार दुखद है, लेकिन यह हमें और मजबूत बनाएगी। रोहिणी दीदी का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उनके सम्मान की रक्षा करेंगे और उन्हें अपनी पार्टी में पूरे मान-सम्मान के साथ वापस बुलाएंगे। यह बदला राजनीतिक स्तर पर लिया जाएगा, ताकि कोई भी हमारी बहनों का अपमान न कर सके।" 

'संजय यादव और रमीज का इलाज होगा'

रोहिणी आचार्य ने कल X पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पिता का घर और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद तेज प्रताप ने कहा था कि हमारी बहन का जो अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा। अब उन्होंने रोहिणी के अपमान का बदला लेने की बात की है और कहा कि संजय यादव और रमीज का इलाज होगा। तेज प्रताप ने चैलेंज देते हुए कहा- “अगर हिम्मत है तो बिना सुरक्षा के पटना में निकलकर दिखा दे। रोहिणी दीदी के एक-एक आंसू का बदला लेंगे और उन्हें सम्मानित कर अपनी पार्टी में बुलाएंगे।”

रोहिणी के बाद इन बेटियां ने छोड़ा घर

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार (15 नवंबर) को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने के बाद घर छोड़ दिया था। वहीं अब लालू यादव की तीन और बेटियां रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी अपने बच्चों के साथ पटना छोड़कर दिल्ली रवाना हो गई हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'पहले भाई को अब बहन को...', लालू एंड फैमली पर बरसे विजय सिन्हा, कहा- जो अपने परिवार को समेट कर नहीं रख सकते वो बिहार...
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 17:18 IST