अपडेटेड 12 July 2025 at 19:01 IST

VIDEO: ‘डस्टबिन को दबाओ…’; जब एक छोटी सी बच्ची ने अपनी मां को सिखाया गेम ऐप डिलीट करना, क्यूटनेस देख लोग बोले- ये बढ़िया था गुरू

Viral Video: इस वायरल वीडियो में एक नन्ही सी मासूम टैबलेट में अपनी मां को एक गेम ऐप डिलीट करना सिखा रही है।

Follow : Google News Icon  
Viral video of girl teaching her mother
Viral video of girl teaching her mother | Image: instagram

Viral Video: आज कल की पीढ़ियां काफी तेज हो चुकी हैं, टेक्नोलॉजी के मामले में तो खासकर। आज लगभग हर घर में बच्चे के हाथ में फोन या टैबलेट देखने के लिए मिल जाएगा। ऐसे में वो अभी से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने में माहिर हो चुके हैं। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी देखने के लिए मिल रहा है जहां एक नन्ही सी मासूम टैबलेट में अपनी मां को एक गेम ऐप डिलीट करना सिखा रही है।

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे suryasoni_rana_official नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक महिला अपनी बेटी से पूछ रही है कि ये गेम ऐप को कैसे डिलीट करना है। फिर जिस अंदाज में वो छोटी सी बच्ची अपनी मां को सिखाती है, वो अब सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।

बच्ची ने अपनी मां को सिखाया गेम ऐप डिलीट करना

इस वायरल वीडियो में मां ने अपनी बेटी से पूछा कि ‘गेम वाली ऐप को डिलीट कैसे करती हो’। फिर वो कहती है कि ‘कोई नया गेम मत डालना, वर्ना पापा मारेंगे’। उस बच्ची ने बताना शुरू किया। उसने हाथ में टैबलेट लेकर बड़े ही प्यारे अंदाज में अपनी मां को बताया। उसने कहा- ‘उसे दबाते रहो, हटाओ’। जब मां ने पूछा कि ‘किसे हटाओ’, तो बच्ची बोलती है- ‘डस्टबिन को दबाओ, जो आगे है ना सबके आगे, उसे दबाओ, देखो हट गया’। 

जब उसकी मां ने पूछा कि ‘क्या इससे पापा को पता नहीं लगेगा कि आपने ऐप हटा दी है’। तो मासूम ने जिस अंदाज में “नहीं” कहा, वो अब सोशल मीडिया पर लोगों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ले आया है। फिर वो बच्ची अपनी मां से जिद करते हुए बोलती है- ‘अब तो करने दो डाउनलोड, खेलने दो मम्मी’।

Advertisement

इंस्टा यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘समझ गए कैसे करना है। लॉन्ग प्रेस, अनइंस्टॉल। ओके, ये बोला है अपनी भाषा में’। वहीं वीडियो पर लिखा था- ‘पापा के घर आने से पहले गेम ऐप को कैसे हटाएं’।

बच्ची की मायूमियत पर पिघला लोगों का दिल

अब नेटिजंस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘पापा इंजीनियर होंगे’ तो दूसरा कमेंट करता है- ‘आज की पीढ़ी पैदा नहीं हुई, बल्कि इंस्टॉल या डाउनलोड हुई है’। एक ने लिखा- ‘ये है एल्फा जनरेशन’।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Dolly Chaiwala Franchise: डॉली चायवाला ने दिया देशभर में फ्रेंचाइजी खोलने का मौका, लाखों में रखी कीमत; यूजर्स बोले- हमारी डिग्री बर्बाद

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 19:01 IST