अपडेटेड 12 July 2025 at 14:53 IST
Dolly Chaiwala Franchise: डॉली चायवाला ने दिया देशभर में फ्रेंचाइजी खोलने का मौका, लाखों में रखी कीमत; यूजर्स बोले- हमारी डिग्री बर्बाद
Dolly Chaiwala Franchise: डॉली चायवाला पूरे देश में फ्रेंचाइजी की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए ठेले से लेकर प्रीमियम कैफे तक तीन मॉडल होंगे, जिसकी कीमत लाखों में रखी गई है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Dolly Chaiwala Franchise: नागपुर की गलियों में अनोखे अंदाज में चाय बेचकर डॉली चायवाला इंटरनेट सेंसेशन बन गए। डॉली ने अपने बिजनेस को अब अलग लेवल पर लेकर जाने की तैयारी कर ली है। अब वो देशभर में अपनी चाय की फ्रेंचाइजी शुरू करने जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए डॉली फ्रेंचाइजी के जरिए चाय की दुकानें और ठेले शुरू करने का अपना प्लान बताया। फ्रेंचाइजी में 3 ऑप्शन्स बताए गए हैं, जिसकी कीमत लाखों में है। सोशल मीडिया पर लोग डॉली के इस कदम से हैरान हो गए हैं।
डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पटेल है। अपने अलग पहनावे और अनोखे स्टाइल के चलते डॉली चायवाला इंटरनेट पर फेमस हुए। उनकी पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई, जब माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स उनकी टपरी पर पहुंच गए थे।
डॉली चायवाला ने किया ऐलान
अब डॉली चायवाला ने देशभर में अपनी फ्रेंचाइजी खोलने का प्लान बताया है। इंस्टाग्राम अकाउंट @dolly_ki_tapri_nagpur ने फ्रेंचाइजी की घोषणा करते हुए एक लिंक भी शेयर किया है, जिसके जरिए इच्छुक लोग अप्लाई कर सकते हैं।
पोस्ट में लिखा गया, "डॉली चाय वाला फ्रेंचाइजी आधिकारिक तौर पर खुल गई है। यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब... यह एक व्यावसायिक अवसर है। ठेलों से लेकर प्रमुख कैफे तक, हम इसे पूरे देश में लॉन्च कर रहे हैं और इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए सच्चे जुनून वाले असली लोगों की तलाश कर रहे हैं।"
Advertisement
इसमें आगे लिखा, "अगर आप कभी कुछ बड़ा, कुछ देसी, कुछ सचमुच शानदार बनाना चाहते थे, तो यह आपके लिए समय है। सीमित शहर। असीमित चाय। ये भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब ये एक जबरदस्त मौका बन चुका है। आवेदन अभी शुरू हैं।"
4.5 से 43 लाख तक है कीमत
एप्लीकेशन फॉर्म के मुताबिक डॉली चायवाला फ्रेंचाइजी तीन मॉडलों में उपलब्ध होगी। इसमें एक सामान्य ठेले से होती है और इसकी कीमत लगभग 4.5 से 6 लाख रुपये होगी। वहीं दूसरा है स्टोर फॉर्मेट, जिसकी कीमत 20-22 लाख रुपये तय की गई है। तीसरा है एक प्रमुख कैफे शुरू करने का ऑप्शन भी है। इसकी कीमत लगभग 39 से 43 लाख रुपये होगी।
Advertisement
‘बस यही देखना बाकी रह गया था’
डॉली चायवाला के इस ऐलान पर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शंस आए। कुछ ने उन्हें बधाईयां दी, तो कई यूजर्स शॉक भी रह गए। एक ने लिखा, "हर चीज का एक लिमिटेड समय के लिए ट्रेंड होता है। कुछ टाइम के बाद लोगों के दिलो दिमाग से वो ट्रेंड उतर जाता है। ऐसे ही अब डॉली का ट्रेंड ढल गया है।" दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए पूछा, "बाल भी रंगवाने पड़ेंगे?" तीसरे ने लिखा, "मेरी डिग्री बर्बाद है।" एक और यूजर ने लिखा, "बस यही देखना बाकी रह गया था।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 14:53 IST