अपडेटेड 26 July 2025 at 20:57 IST

'डांटो मत, मैं बहन हूं उसकी...', पिता के सामने छोटे भाई के लिए ढाल बनकर खड़ी हो गई बच्ची, रक्षाबंधन से पहले प्यारा VIRAL VIDEO

Viral Video: रक्षाबंधन से पहले भाई-बहन का दिल छूने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक बड़ी बहन अपने भाई को पिता की डांट से बचाने के लिए खुद उनसे भिड़ जाती है। वीडियो देख कई लोग इमोशनल हो गए।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: X

Viral Video: भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस प्यारे और अनोखे रिश्ते से जुड़े तमाम वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सामने आया है, जो लोगों के दिलों को छू गया। इसमें एक छोटे भाई को डांट पड़ने पर एक बच्ची अपने पापा के सामने ढाल बनकर खड़ी हो जाती है। वो अपने भाई को डांट से बचाते हुए उसे प्रोटेक्ट करती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो पर लोग भर-भरकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटे बच्चे को उसके पिता मिट्टी खाने पर डांट रहे होते हैं। अपने भाई को डांट और मार से बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन पापा से भिड़ जाती है।

बच्ची ने यूं किया भाई को प्रोटेक्ट

वीडियो की शुरुआत में पिता बच्चे को डांटते हुए कहते हैं, "क्यों खाई थी मिट्टी?" बच्चा मासूम-सा चेहरा बनाए चुपचाप खड़ा रहता है। तभी उसकी बहन छोटे भाई के बचाव में आगे आती है। वो गुस्सा करते हुए कहती है, "ज्यादा नहीं हो रहा आपका, जो मेरे भाई को डांट रहे हो...।"

जब पिता दोबारा डांटते हैं तो बच्ची उसे प्रोटेक्ट करते हुए कहती है, "डांटों मत, मैं उसकी बहन हूं। मारो मत।" इस पर पिता ने कहा, "जब-जब मिट्टी खाएगा, तब पीटेगा। इसके पेट में कीड़े हो जाएंगे।" बच्ची ने फिर भाई को गले लगा लिया और कहने लगी, "मैं रोकूंगी न इसे।" लड़का तो बहन को गले लगाए चुपचाप खड़ा रहता है। वहीं बच्ची पिता की सारी डांट खुद सुन लेती है और जवाब भी देती है।

Advertisement

इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा प्यारा वीडियो 

एक्स पर इस वीडियो को @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया, जो इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है। वीडियो देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वीडियो पर अब तक 2 लाख के आसपास व्यूज आ चुके हैं। वहीं ढेरों लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं।

लोग बोले- ऐसी बहन सबको मिले

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "उसे डांट की नहीं, छोटा भाई के बुरा मानने की परवाह थी। इसलिए उसने आगे आकर, ब्लेम अपने ऊपर लिया, आवाज उठाई। ऐसा प्यार सिर्फ बहनों में होता है।" दूसरे यूजर ने कहा, "वीडियो देख दिल खुश हो गया।" एक और यूजर ने लिखा, "हर भाई को ऐसी बहन मिले।" अन्य यूजर ने लिखा, "भाई बहन का रिश्ता बड़ा अटूट होता है।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर छाए मॉर्डन पंडित जी, दुल्हन को किस करने लगा दूल्हा, तो किया कुछ ऐसा; लोग बोले- इन्हीं से शादी करवाएंगे; VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 20:57 IST