अपडेटेड 25 July 2025 at 22:21 IST

इंटरनेट पर छाए मॉर्डन पंडित जी, दुल्हन को किस करने लगा दूल्हा, तो किया कुछ ऐसा; लोग बोले- इन्हीं से शादी करवाएंगे; VIDEO

Viral Video: जयमाला के बाद शादी में माहौल काफी रोमांटिक हो सकता है। दूल्हा घुटनों पर बैठकर दुल्हन को किस करने लगता है। तभी पंडित जी ने उन्हें रोका और फिर कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में शादी से जुड़े वीडियो हमेशा ही छाए रहते हैं। कभी किसी के अनोखे डांस परफॉर्मेंस वायरल हो जाते हैं, तो कभी दूल्हा-दुल्हन की अजब-गजब हरकतें। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो में 'मार्डन पंडित जी' वायरल हो गए। पंडित जी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग चौंक गए।

आपने कई शादियों में दुल्हा और दुल्हन को एक-दूसरे के लिए घुटनों पर बैठते और किस करते तो कई वीडियोज देखें होंगे। ऐसा ही कुछ नजारा इस वायरल वीडियो में भी देखने मिला। लेकिन इसके बाद पंडित जी ने जो किया, उससे वो लाइमलाइट बटोर ले गए।

पंडित जी ने रोका और फिर…

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के बाद किस तरह से कपल रोमांटिक हो जाता है। दुल्हन के लिए दूल्हा घुटनों के बल बैठ जाता है और फिर उसका हाथ थाम किस करने लगता है। शादी में मौजूद सभी लोग इस नजारे को देखते हैं। वहीं पीछे खड़े पंडित जी को ये कुछ रास नहीं आता और फिर वो करते हैं इसमें बदलाव।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि किस तरह पंडित जी आगे आते हैं और दूल्हा-दुल्हन के हाथ को छुड़ाते हैं। इसके बाद वो दुल्हन को बताया कि वह दूल्हे का हाथ किस तरह से पकड़े। इसके बाद पंडित जी इशारा कर लड़की को लड़के के हाथ पर किस करने को कहते हैं। दुल्हन वैसा ही करती है। पंडित जी के इस जेस्टर से दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

Advertisement

तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर moody_girll5 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हमें ऐसे मॉर्डन पंडित जी चाहिए।" ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "शादी से पहले पंडित जी चेक कर रहे हैं, दोनों इंटरेस्ट हैं न नहीं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "हिसाब बराबर होना चाहिए।" एक और यूजर ने कहा, "कोई इनका नंबर दे दो... मैं भी अपनी शादी इन्हीं से करवाऊंगा।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने हाथ थामे गाया रोमांटिक गाना; फीलिंग्स बयां करते कपल का अनोखा अंदाज VIRAL

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 22:21 IST