अपडेटेड 24 December 2025 at 12:24 IST

Viral Video: स्कूल ड्रेस में छोटी बच्ची ने 'मैं निकला गड्डी लेके' पर किया इतना प्यारा डांस, एक्सप्रेशन्स ने जीता इंटरनेट यूजर्स का दिल

Viral Video: वायरल वीडियो में एक बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में स्टेज पर परफॉर्म करती दिख रही है। उसे गदर फिल्म के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। इस दौरान वो सबका दिल अपनी एनर्जी और क्यूट एक्सप्रेशन से जीत लेती है।

Follow : Google News Icon  
viral news
viral video | Image: Instagram

Viral Video: बच्चे अपनी मासूमियत से अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं। उनकी मीठी बातें, प्यारी मुस्कान हर किसी के चेहरे पर खुशी ला देती हैं। सोशल मीडिया पर बच्चों के एक से बढ़कर एक प्यारे-प्यारे वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर स्कूल ड्रेस में एक बच्ची अपने प्यारे डांस से इंटरनेट यूजर्स का दिल जीतती नजर आ रही है। बच्ची के कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और अंदाज लोग काफी इंप्रेस हो गए हैं।

वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में एक बच्ची स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। उसे 'गदर' के गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। वो कभी आंखें बंद करती है, तो कभी शर्माते हुए क्यूट एक्सप्रेशन के साथ परफॉर्म कर रही है।

बच्ची ने एनर्जी और एक्सप्रेशन से जीता दिल

वीडियो में नन्ही बच्ची 'गदर' फिल्म के 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर परफॉर्म कर रही है। जैसे ही गाना बजना शुरू होता है वो पूरे कॉन्फिडेंस से डांस करना शुरू कर देती है। बच्ची के स्टेप्स पूरी एनर्जी और कॉन्डिफेंस से भरपूर और एक्सप्रेशन तो उससे भी कमाल होते है। वो डांस के दौरान कभी आंखें बंद करके इशारे करती है तो कभी हाथों से चेहरा ढंकती है।

छोटी-सी उम्र में जिस आत्मविश्वास से बच्ची डांस कर रही है, उससे लोग काफी इंप्रेस हुए। वो डांस करते हुए जिस तरह से टीचर से इशारों में बातें भी कर रही है वो देखने लायक है। वीडियो देखने के बाद लोग बच्ची की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Advertisement

तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को the_humourous_bro नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "उसकी मासूमियत।" इसे अबतक डेढ़ मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए बच्ची की क्यूटनेस पर प्यार भी लुटाते नजर आए।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "और यहां मैं पिघल गया।" दूसरे ने कहा, "क्यूटनेस ओवरलोड।" अन्य यूजर ने लिखा, "हाय, कितनी क्यूट है ये।" एक और यूजर ने कहा, "स्कूल ड्रेस में बच्ची बहुत प्यारी लग रही है।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब रस्मों के बीच मंडप में आ गया बंदर, दुल्हन के ऊपर कूदा और फिर... VIRAL VIDEO देख लोग बोले- हनुमान जी का आशीर्वाद…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 12:24 IST