अपडेटेड 23 December 2025 at 14:54 IST

जब रस्मों के बीच मंडप में आ गया बंदर, दुल्हन के ऊपर कूदा और फिर... VIRAL VIDEO देख लोग बोले- हनुमान जी का आशीर्वाद...

Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के रस्मों के बीच एक बंदर आ जाता है। उसे दुल्हन के ऊपर छलांग लगाते भी देखा जा सकता है, जिससे हर कोई डर जाता है। कई लोग इसे हनुमान जी का आशीर्वाद बताते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: कई लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। हालांकि कई बार बिना कुछ प्लानिंग के ऐसा कुछ हो जाता है, जिससे वो मोमेंट अपने आप खास बन जाता है। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक शादी के दौरान हुआ, जो इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल, शादी में एक अनोखे मेहमान ने मंडप में एंट्री ले ली। इसे देख कई लोग हैरान रह गए, तो कुछ मुस्कुराने भी लगे।

वायरल वीडियो में शादी में बंदर को एंट्री मारते देखा जा सकता है। बंदर को दुल्हन के ऊपर कूदते भी देखा जा सकता है। कई यूजर्स ये वीडियो देख चौंक गए, तो कुछ ने इसे हनुमान जी का आशीर्वाद बताया।

वीडियो में पहले शादी के कुछ खास झलकियां देखने को मिलती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन नदी किनारे बैठे हुए विवाह की रस्में पूरी कर रहे होते हैं। इस दौरान एक बंदर दुल्हन के ऊपर कूदता है। ये देख हर कोई हैरान रह जाता है। दूल्हा, दुल्हन और पंडित जी अचानक घबरा गए।

बंदर रस्मों के बीच ही इधर-उधर उछलता रहा। इस दौरान उसे कुछ खाने का सामान उठाते भी देखा जा सकता है। वो एक साइड जाकर केला खाना शुरू कर देता है। वीडियो में आगे नदी के किनारे कई और बंदर भी बैठकर खाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। रस्मों के बीच यूं बंदर को आते देख दूल्हा-दुल्हन और मेहमान हैरान जरूर हो गए, लेकिन बाद में उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को mini._.camera's नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन लिखा, "स्वयं हनुमान जी शामिल हुए थे हमारी शादी में।" ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे अबतक 8.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "हनुमान जी स्वयं पधारे हैं आशीर्वाद देने।" दूसरे यूजर ने वीडियो पर प्यार लुटाते हुए कहा, "मुझे हिंदू धर्म की यह खूबसूरती बहुत पसंद है कि हम इसे आशीर्वाद मानते हैं, परेशानी नहीं... भगवान इस कपल को हमेशा खुश रखें।" अन्य यूजर ने कहा, "आपके लिए डेस्टिनेशन वेडिंग, उनके लिए घर।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIRAL: सिर पर रखी बोतल और बना डाला 'क्रिसमस हेयरस्टाइल', अंतरंगी कारनामा देख हैरान हुए लोग, बोले- अब सेंटा कभी इंडिया नहीं आएंगे; VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 14:54 IST