अपडेटेड 24 July 2025 at 23:15 IST

तेजी से फैल रहा Saiyaara 'वायरस', इंसानों के बाद कुत्ता भी हुआ शिकार, भीड़ में यूं तन्हा काटी रात! VIDEO वायरल

Saiyaara Video: अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां इमोशनल मूवी देखकर युवाओं की हालत खराब है। कोई थिएटर में फूट-फूटकर रो रहा है, कोई अपनी छाती पीट रहा है तो कोई बेहोश हो रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि अब 'सैयारा' वायरस इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी फैलने लगा है।

Follow : Google News Icon  
saiyaara movie side effect sad dog on road video viral ahaan panday aneet padda movie
saiyaara Viral Video | Image: Instagram

Saiyaara Viral Video: भारत में 'सैयारा' मूवी का क्रेज अलग लेवल पर पहुंच गया है। बॉलीवुड में बहुत दिनों बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, जिसने युवाओं को पागल कर दिया है। हर गली-मोहल्ले से लेकर ऑफिस तक... सिर्फ सैयारा की ही चर्चा है। अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते होंगे तो हर 2-3 वीडियो के बाद आपको सैयारा मूवी से जुड़ा कुछ ना कुछ तो दिख ही रहा होगा।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां इमोशनल मूवी देखकर युवाओं की हालत खराब है। कोई थिएटर में फूट-फूटकर रो रहा है, कोई अपनी छाती पीट रहा है तो कोई बेहोश हो रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि अब 'सैयारा' वायरस इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी फैलने लगा है। इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील आग की तरह फैल रही है।

जानवरों में भी फैला 'सैयारा' वायरस

इस वीडियो को srinagar_uk12wale नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक बज रहा है और एक कुत्ता बीच सड़क पर पैर उठाकर सोया हुआ है। ऐसा लग रहा है मानो दुनिया की उसको कोई खबर ही नहीं है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- क्या जरुरत थी डोगेश भाई सैयारा देखने की।

फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स

'सैयारा' फिल्म से जुड़े युवाओं का वीडियो देखकर बोर हो चुके फैंस अब इस कुत्ते का वीडियो देखकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-  डोगेश भाई ने सैयारा देख लिया, अब पूरी रात तन्हा काट रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि डोगेश भाई बहुत दर्द में हैं।

Advertisement

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इस समय सनसनी बनी हुई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, सैयारा ने 7वें दिन 11.71 करोड़ रुपये कमाए हैं। ताजा आंकड़े के मुताबिक सैयारा ने अपने पहले हफ्ते में कुल 165.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सैयारा को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें दर्शक सिनेमा हॉल  में रोते, चिल्लाते और नाचते हुए भी नजर आए। फिल्म के गाने भी सुपरहिट हैं और 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक Spotify की ताजा लिस्ट में 5वें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Saiyaara Day 7: सांतवें दिन घटी 'सैयारा' की कमाई, फिर भी तोड़ डाले कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 23:15 IST