
अपडेटेड 24 July 2025 at 22:54 IST
Saiyaara Day 7: सांतवें दिन घटी 'सैयारा' की कमाई, फिर भी तोड़ डाले कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
Saiyaara Box Office Collection Day 7: 'सैयारा' को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। फिल्म ओपनिंग डे से ही धमाल मचाती नजर आ रही है। 7वें दिन फिल्म के कलेक्शन में कमी जरूर आई है। तभी भी 'सैयारा' ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' की रफ्तार अब भी थमती नहीं दिख रही। फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं। तब भी ये फिल्म एक के बाद एक कई बड़े एक्टर्स की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है।
Image: X
सैयारा ने हफ्तेभर में अच्छी खासी कमाई कर डाली है। इसके साथ ही लीड एक्टर के तौर पर अनीत और अहान की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई है।
Image: YoutubeAdvertisement

सैयारा पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही है। साथ ही ये फिल्म शुरू से ही खूब नोट छापती नजर आ रही है। फिल्म को ओपनिंग शानदार रही और पहला वीकेंड धमाकेदार रहा।
Image: Instagram
वीकेंड खत्म होने के बाद भी सैयारा की कमाई की रफ्तार थमी नहीं। पहले 6 दिन तो फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ के नीचे नहीं गया। हालांकि 7वें दिन अहान-अनीत की फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी जरूर आई।
Image: YoutubeAdvertisement

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सैयारा ने 7वें दिन यानी गुरुवार, 24 जुलाई को 18.75 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही 7 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 172.50 करोड़ हो चुका है।

सैयारा ने इसी साल आई सिकंदर, रेड 2, हाउसफुल 5, स्काई फोर्स, सितारे जमीन पर और जाट जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये सभी फिल्में 7 दिनों में इतनी कमाई नहीं कर पाई थी।
Image: Youtube
इससे तेज रफ्तार साल 2025 में आई विक्की कौशल की आई 'छावा' ही थी, जिसमें हफ्तेभर में अकेले भारत में 220 करोड़ के आसपास का कारोबार किया था।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 22:54 IST