अपडेटेड 22 July 2025 at 23:44 IST

मुंबई-दिल्ली के रास्ते अब बिहार पहुंचा Saiyaara वाला 'वायरस', एक और 'जख्मी आशिक' का VIDEO वायरल

Saiyaara Movie: 'सैयारा' मूवी का वायरस सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे रोकना फिलहाल तो बहुत मुश्किल है। रोज कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर आप कुछ सेकेंड के लिए हैरान भी होंगे और फिर अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे।

Follow : Google News Icon  
saiyaara movie craze in bihar funny theatre video will make you laugh
मुंबई-दिल्ली के रास्ते अब बिहार पहुंचा Saiyaara वाला 'वायरस', एक और 'जख्मी आशिक' का VIDEO वायरल | Image: Screengrabs/X

Saiyaara Viral Video: अगर इस समय कोई आपसे पूछे कि और भाई भारत में क्या चल रहा है, तो कहिएगा सिर्फ और सिर्फ 'सैयारा' चल रहा है। जी हां, मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी धूम मचाई हुई है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे तो आपको भी इंस्टाग्राम रील देखते हुए हर 2-3 वीडियो के बाद 'सैयारा' मूवी से जुड़ा कुछ ना कुछ जरूर दिख जा रहा होगा।

'सैयारा' मूवी का वायरस सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे रोकना फिलहाल तो बहुत मुश्किल है। रोज कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर आप कुछ सेकेंड के लिए हैरान भी होंगे और फिर अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे। कई दर्शक सच में 'सैयारा' देखने के बाद इमोशनल हो रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल कर मजेदार रील बनाकर अपने व्यूज बढ़ाने में लगे हैं।

बिहार तक पहुंचा सैयारा वाला वायरस

'सैयारा' रिलीज होने के बाद 1-2 दिनों तक तो सिर्फ दिल्ली-मुंबई से वीडियो सामने आ रहे थे, लेकिन अब ये वायरस देश के कोने-कोने में फैल रहा है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो बिहार से सामने आया है, जहां थिएटर में सैयारा मूवी देखने के बाद एक 'जख्मी आशिक' की हालत खराब है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं  कि सिनेमा हॉल में फिल्म का सबसे हिट गाना- सैयारा तू तो बदला नहीं है... मौसम जरा सा रूठा हुआ है, बज रहा है और इतने में एक युवा अपने सीने पर हाथ मार-मारकर अपने दर्द को बयां कर रहा है।

जख्मी आशिक का वीडियो वायरल

वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही सैयारा का टाइटल ट्रैक बजा, मानो इस आदमी की सारी पुरानी यादें ताजा हो गई। वो छाती पीट-पीटकर रो रहा है। आसपास के लोग उसके पास इकट्ठे हो गए हैं और उसे दर्द से बाहर निकलाने की कोशिश कर रहे हैं। अब ये आदमी सच में सैयारा देखने के बाद टूटकर बिखरा है या ये वीडियो सिर्फ ड्रामा करने के लिए है? इसका खुलासा हम नहीं कर सकते हैं। खैर जो भी हो, इसमें कहीं से कोई संदेह नहीं है कि बहुत दिनों बाद बॉलीवुड में कोई ऐसी मूवी रिलीज हुई है, जिसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Advertisement

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन- 21.5 करोड़ 
दूसरा दिन- 26 करोड़ 
तीसरा दिन- 35.75 करोड़
चौथे दिन- 24 करोड़ 
पांचवें दिन- 25 करोड़ (प्रारंभिक अनुमान)
अभी तक कुल कमाई: 132.25 करोड़

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Saiyaara में जादुई आवाज देने वाले फहीम-अर्सलान? जेब में थे 14 दिन के पैसे, 13 दिन नहीं मिला काम और फिर...

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 23:44 IST