
अपडेटेड 22 July 2025 at 21:55 IST
कौन हैं Saiyaara में जादुई आवाज देने वाले फहीम-अर्सलान? जेब में थे 14 दिन के पैसे, 13 दिन नहीं मिला काम और फिर...
Saiyaara Singer: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की सफलता के पीछे तो वैसे कई हाथ हैं, लेकिन दो नाम ऐसे हैं जिनकी जादुई आवाज ने फैंस को दीवाना बना दिया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दोनों के पास मुंबई में खर्चा चलाने के लिए सिर्फ 14 दिनों के पैसे थे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की सफलता के पीछे तो वैसे कई हाथ हैं, लेकिन दो नाम ऐसे हैं जिनकी जादुई आवाज ने सैयारा को ऐसा चमकाया कि आज हर जुबान पर इसी गाने के बोल हैं।

हम बात कर रहे हैं कश्मीर के सिंगर फहीम अब्दुल्लाह और अर्सलान निजामी की, जिन्होंने 'सैयारा' फिल्म का टाइटल ट्रैक गाया है। वही सॉन्ग जिसके बोल- सैयारा तू तो बदला नहीं है... मौसम जरा सा रूठा हुआ है।
Advertisement

सैयारा टाइटल ट्रैक फिलहाल हर युवा की जुबां पर चढ़ा हुआ है। आप कहीं भी चले जाए... ई रिक्शा, बस स्टैंड, मेट्रो या ऑफिस... हर कोई यही गाना गुनगुना रहा है।

'सैयारा' गाना गाने वाले फहीम अब्दुल्लाह कश्मीर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने पुराने संगीत साथी अर्सलान निजामी के साथ मिलकर इस गीत की रचना की है।
Advertisement

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फहीम और अर्सलान के पास मुंबई में खर्चा चलाने के लिए सिर्फ 14 दिनों के पैसे थे। 13 दिनों तक दोनों को काम नहीं मिला था।

अर्सलान निजामी ने एक इंटरव्यू में बताया कि 13वें दिन ही उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हुई, जो उस समय 'सैयारा' एल्बम पर काम कर रहे थे, और इस तरह उनकी जिंदगी बदल गई।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 21:55 IST