अपडेटेड 1 September 2025 at 12:55 IST
VIRAL: खतरनाक हंसी, 'रावण' की निकाली आवाज... शख्स ने अनोखे अंदाज में बेची सब्जियां, VIDEO देख लोग हुए लोट-पोट
Viral Video: वायरल वीडियो में सब्जीवाले का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। वो रावण की आवाज निकालकर लोगों को सब्जियां खरीदने के लिए बुला रहा है। उसका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: कई लोग अपने अनोखे अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। इंटरनेट पर स्क्रॉल करते हुए अक्सर ही हमें एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज देखने को मिलती रहती हैं, जिन्हें देख हंसी रोकने मुश्किल हो जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक सब्जीवाले की वीडियो धमाल मचा रही है, जिसमें वो 'रावण' बनकर बड़े ही अनोखे अंदाज में सब्जियां बेचता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में सब्जी बेचने वाले को लंकापति रावण की आवाज निकालकर लोगों को सब्जियां खरीदने के लिए बुला रहा है। उसका ये अंदाज बड़ा ही अनोखा है। वीडियो देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे और इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।
इंटरनेट पर छाया सब्जीवाले का अनोखा अंदाज
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक सब्जीवाला ठेले के साथ खड़ा हुआ है। उसके हाथ में माइक नजर आ रहा है, जिसमें वो रावण की तरह जोर से हंसते हुए वैसे ही आवाज निकालता नजर आ रहा है। वे कहता है, "बाली ओ बाली, बाहर निकल... सब्जी खत्म हो गई।" जिस अंदाज में सब्जीवाले ने यह डायलॉग वो काफी मजेदार है। कई लोगों को इससे रामलीला के 'रावण' की याद भी आ गई।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर actor_rakesh_sahani अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो शेयर कर लिखा, "रामलीला का रोल करने वाला जब गांव में सब्जी बेचने आए तब।" इस वीडियो पर ढेरों लोगों के मजेदार रिएक्शंस आए हैं।
Advertisement
वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए जमकर मजे
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बड़ी खतरनाक हंसी है भाई की... मैं तो डर गया।" तीसरे यूजर ने लिखा, "रावण का दूसरा भाई बाहर निकल गया है सब्जी बेचने।" तीसरे यूजर ने कहा, "अरे भाई सब्जी बेच रहा है या डरा रहा है गांव वालों को।" अन्य यूजर ने कहा, "कुछ भी हो यार आवाज में दम है।" वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 12:55 IST