अपडेटेड 15 December 2025 at 10:55 IST

'Boys Not Allowed', पानीपुरी वाले ने ठेले पर चिपकाया ऐसा नियम, लड़कों के उड़ गए होश; मजेदार VIDEO हुआ VIRAL

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर पानीपुरी ठेलेवाले का एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसने नेटिजंस का ध्यान खींच लिया।

Follow : Google News Icon  
Panipuri Stall Viral Video
Panipuri Stall Viral Video | Image: x

Viral Video: पानीपुरी के लिए भारतीयों का प्यार जगजाहिर है। आमतौर पर गोलगप्पे खाने के लिए ठेले पर भीड़ जुटी रहती है। ये स्ट्रीट फूड शायद ही किसी को नापसंद हो। पानीपुरी का जिक्र इसलिए, क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। इसे देखने के बाद लोग मजे लेने से नहीं चूक रहे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पानी पूरी का ठेला सिर्फ लड़कियों से ही घिरा नजर आ रहा है। इस पानीपुरी स्टॉल पर बड़े-बड़े अक्षरों में लगे साइनबोर्ड पर एक नियम लिखा है- 'Boys Not Allowed' यानी कि लड़कों को गोलगप्पे खाने की अनुमति नहीं है।

लड़कियों ने लिए बेचारे लड़कों के मजे 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियां पानीपुरी का लुत्फ उठा रही हैं। साथ ही अनोखे नियम के तहत बंधे बेचारे लड़कों का मजाक उड़ा रही हैं। वीडियो में लड़की को कहते सुना जा सकता है कि 'अंकल हमारी सेफ्टी का कितना ख्याल रखते हैं यार! सुन लो लड़कों, तुम्हारे साथ तो भयंकर भेदभाव हो रहा है।' इस बात पर बगल में खड़ी लड़कियां खिल-खिलाकर हंसने लगती हैं। यही मजेदार पल इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है।

पानीपुरी स्टॉल ने ऑनलाइन धूम मचाई

वीडियो को @gharkekalesh नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'सिर्फ लड़कियों को अनुमति' वाले पानी पुरी स्टॉल ने ऑनलाइन धूम मचा दी, 'लड़कों को अनुमति नहीं' वाले साइन के बाद पानी पुरी स्टॉल वायरल हो गया।

Advertisement

नेटिजंस बोले- भेदभाव हो रहा

इस मजेदार वीडियो को खबर लिखे जाने तक 143.8K बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'ये भेदभाव है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई अपने कस्टमर को अच्छी तरह जानता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सिर्फ लड़कियां, ये पानी पूरी स्टॉल सिर्फमजेदार माहौल दे रहा है।'

यह भी पढ़ें: फेरों से 2 घंटे पहले दुल्हन को सताई Ex BF की याद, लाल जोड़े में पहुंच गई मिलने; फिर जो हुआ... VIDEO देखकर टूट जाएगा दिल!
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 10:55 IST