अपडेटेड 25 August 2025 at 14:51 IST
मार्केट में आई रोबोट 'मियो', अब बेवफाई से मिलेगा छुटकारा? इंसानों जैसे हाव-भाव और फीचर्स; रोमांस में भी महारत हासिल!
'मियो' एक फीमेल रोबोट है जिसे खासतौर पर अकेलेपन से जूझ रहे या प्यार में धोखा खा चुके लोगों के लिए बनाया गया है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Romantic Robot Viral: पिछले कुछ सालों में शादीशुदा रिश्तों में बेवफाई की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। नतीजन अब शादी के नाम से भी लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। हाल ही में ऐसे कई केस सामने आए जिसमें राजा रघुवंशी मर्डर केस से लेकर गीता और कपिल के मामले तक शामिल है, जहां पत्नी को गैरमर्द के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ा गया। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने शादी पर से लोगों का भरोसा उठा दिया है।
इन्हीं हालातों के बीच 'लंदन टेक वीक 2025' में एक रोबोट लॉन्च किया गया है जिसका नाम 'मियो' है। इसे स्टार्टअप कंपनी Meta Loop ने क्रिएट किया है। ‘मियो’ एक फीमेल रोबोट है जिसे खासतौर पर अकेलेपन से जूझ रहे या प्यार में धोखा खा चुके लोगों के लिए बनाया गया है। कथिततौर पर ये रोमांस में बेहद माहिर है।
कितनी है रोबोट की कीमत?
‘मियो’ की कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये यानी कि 150,000 डॉलर बताई जा रही है। कंपनी का कहना है कि इसके अच्छे फीचर्स कीमत को जायज बनाते हैं। यह रोबोट इंसानों की तरह तो बात करता ही है, साथ ही यूजर की पसंद के अनुसार अपने व्यवहार में बदलाव ले आता है। ‘मियो’ हर तरह के रोमांटिक मामलों में माहिर है। मियो की सिलिकॉन स्किन, चेहरे के एक्सप्रेशन और आवाज बिल्कुल असल इंसान जैसे लगते हैं। इसका लहजा देख हर कोई हैरान रह जाता है।
रोबोट मियो को देख क्या कह रहे यूजर्स?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसे ‘मियो’ बताया जा रहा है। इस वीडियो में ‘मियो’ एक यूजर के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही है। लोग ‘मियो’ को 'रोमांस की क्वीन' तक का टैग दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘मर्द समाज में खुशी की लहर।’ वहीं एक यूजर का मानना है कि मियो के साथ बातचीत ऐसी लगती है जैसे असली इंसान से हो रही हो। एक यूजर ने इसे ‘अच्छी पहल’ बताया। एक ने कहा, ‘ये इंसानों को अकेला कर देंगे।’ वहीं तमाम यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। हर यूजर के अपने-अपने तर्क है। हालांकि कमेंट सेक्शन में इस ‘रोमांटिक’ रोबोट से हर कोई खुश नहीं दिखा।
Advertisement
थेरपिस्ट ने चेताया ये
लंदन की थेरपिस्ट डॉ. निकोल नस्र ने चेताया कि ‘मियो’ जैसे रोबोट इमोशंस और भावनात्मक जरूरतों की भरपाई नहीं कर सकते। वह मानती हैं कि रोबोट कभी भी सच्चे रिश्तों की जगह नहीं ले सकते। वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता फीमेल रोबोट्स को महिलाओं के ऑब्जेक्टिफिकेशन से भी जोड़कर देख रहे हैं और इसे सरासर गलत ठहरा रहे हैं।
मियो की भारत में भी हो रही चर्चा
भारत की बात करें तो यहां भी जोरों-शोरों से ‘मियो’ की चर्चा हो रही है, खासकर उन युवाओं के बीच जो रिश्तों में धोखेबाजी का शिकार हो चुके हैं। कंपनी का कहना है कि 'मियो' की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में वह जल्द ही सस्ते मॉडल्स भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 14:48 IST