अपडेटेड 25 August 2025 at 09:34 IST

'एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे', गाने पर कपल ने हाथ थाम किया डांस, 11 साल बाद शादी का सपना हुआ साकार तो... VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। कपल की शादी का सपना लंबे इंतजार के बाद साकार हुआ तो उनकी खुशी डांस में झलकी। वीडियो यकीनन आपका दिल जीत लेगा।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: शादी का दिन हर लड़के-लड़की के लिए खास होता है। हो भी क्यों न, ये दिन कपल की जिंदगी में बड़ी ही मुश्किल से आता है। कई बार लव मैरिज के लिए परिवार राजी नहीं होता। तमाम मुश्किलातों और चुनौतियां का सामना करने के बाद कहीं जाकर कुछ कपल्स की लाइफ में जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाने का दिन आता है। ऐसे में इस दिन के हर पल, हर लम्हे को यादगार बनाना लाजमी है। इन दिनों इन्हीं परिस्थितियों से जुड़ा एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस कपल की स्टोरी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

जी हां, वायरल हो रहे वीडियो की मानें तो लगभग 11 साल के लंबे वक्त के बाद इस कपल की जिंदगी में वो दिन आया जिसका उन्होंने सपना देखा था। अपनी जिंदगी के सबसे खास मौके पर कपल ने साथ में एक डांस परफॉर्मेंस दी। लेकिन जिस गाने पर इन्होंने परफॉर्म किया उसकी एक-एक लाइन ने हर किसी का दिल छू लिया।   

कपल ने हाथ थामे किया शानदार डांस

दरअसल, 'यस बॉस' फिल्म के पॉपुलर गाने 'एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे' गाने पर कपल ने अपनी सगाई पर हाथ थाम शानदार डांस किया। इस दिन का उन्हें किस कदर बेसब्री से इंतजार रहा है ये उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिला।

शादी का सपना हुआ साकार तो…

दूल्हा-दुल्हन ने एक दूजे की आंखों में आंखें डाल पल को खूब एन्जॉय किया। परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के बीच अपनी जिंदगी के सपने के साकार होने की खुशी को दोनों ने यूं डांस के जरिये बयां किया।

Advertisement

लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को दी बधाई

वीडियो को @rishabh_riya07 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे' 11 साल के इंतजार के बाद सच हुआ।

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'मेनिफएस्ट।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही शानदार डांस।' एक अन्य यूजर ने कपल की तारीफों के पुल बांधे। वहीं अन्य ने कपल को अपनी शुभकामनाएं दीं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरे ख्वाबों में जो आए...', गाने पर दुल्हन ने संगीत नाइट में जमाया रंग
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 09:31 IST