Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 19:54 IST

नौकरी के पहले ही दिन इस्तीफा... लड़की ने HR को भेजा ऐसा मैसेज कि कंपनी को लगा जोरदार झटका, वजह जान लोग बोले- सही किया

VIRAL: सोशल मीडिया एक इस्तीफा वायरल हो रहा है जो नौकरी के पहले ही दिन कैंडिडेट ने एचआर को भेज दिया।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Resignation
Resignation | Image: Freepik

VIRAL: आजकल कंपटीशन के दौर में नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है, बात चाहे सरकारी नौकरी की हो या फिर प्राइवेट की। सरकारी नौकरी के लिए लोग सालों तैयारी करते हैं, इंतजार करते हैं तब जाकर कहीं उन्हें सफलता मिल पाती है और रही बात प्राइवेट नौकरी की तो उसके लिए भी लोग महीनों खुद को तैयार करते हैं और तब जाकर कहीं उनकी नौकरी लगती है., लेकिन क्या हो कि अगर कोई नौकरी के पहले ही दिन इस्तीफा दे दे।

आपको सुनकर कुछ हैरानी जरूर हुई होगी लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही इस्तीफा वायरल हो रहा है इसमें एक लड़की ने नौकरी के पहले ही दिन जब से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नौकरी के पहले ही दिन दिया इस्तीफा

दरअसल,लिंकडइन पर खुशी चौरसिया नाम की एक HR ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी कंपनी की एक नई कैंडिडेट ने जॉइनिंग के पहले ही दिन नौकरी छोड़ दी। उसके साथ ही उन्होंने उसके कैंडिडेट के साथ हुई व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें इस्तीफे की वजह बताई गई है।

एचआर ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर

लिंकडइन पर शेयर किए गए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में दिख रहा है, कैंडिडेट कह रही है, "मैं काम नहीं करना चाहती"। यह पढ़कर एचआर चौंक गईं, उन्होंने तुरंत पूछा, 'इसकी कोई खास वजह' तो लड़की ने जवाब दिया, 'मुझे यह काम मेरे लिए सही नहीं लगा।' HR ने फिर सवाल किया और जानना चाहा कि आखिर उसे काम क्यों पसंद नहीं आया तो इस पर लड़की ने कहा, 'मुझे काम पसंद नहीं आया।' इसके बाद एचआर ने पूछा इंटरव्यू के समय तुम्हें काम समझाया गया था, तुमने खुद हां कहा था।

'कैंडिडेट इंटरव्यू के समय खुलकर सवाल करें'

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हर खुशी चौरसिया ने कहा कि कैंडिडेट को इंटरव्यू के समय खुलकर सवाल करने चाहिए। अगर उनके मन में कोई भी शंका हो, कोई भी हिचक हो तो ऑफर को हां बोलने से पहले अच्छी तरह सोचना चाहिए। नौकरी के पहले ही दिन नौकरी छोड़ देना सही नहीं है। कोई भी नौकरी पहले दिन परफेक्ट नहीं होती है, उसे समय देना चाहिए। इस पोस्ट पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: VIDEO: लड़की के गाल को छूना पड़ा लड़के को भारी, बॉयफ्रेंड ने उठाकर पटका

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 19:54 IST