अपडेटेड 18 June 2025 at 21:30 IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। कभी-कभी ये वीडियो हमें सबक दे जाते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं और उन्हें देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक खूबसूरत लड़की रेड कलर की साड़ी पहन कर रील बनाने की तैयारी कर रही है, वो किसी गाने पर डांस करने की लिए तैयार हुई है, कैमरा चालू है और लड़की एंट्री होती है। शुरुआत तो एक दम परफेक्ट रही है लेकिन जैसे ही वीडियो आगे बढ़ा वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे।
Reel बनाने के चक्कर में औंधे मुंह गिरी लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़की रेड कलर की साड़ी में जैसे ही कैमरे के सामने पहुंचती है और अपना डांस शुरू करने ही वाली होती है कि तभी जमीन पर पड़े पानी पर उसका पैर पड़ता है और वो फिसलकर मुंह के बल जमीन पर गिरती है। वीडियो देख कर लग रहा है कि बारिश के मौसम में रील बनाने के लिए लड़की ने तैयारी की लेकिन उसकी सारी तैयारी धरी रह गई और वो जमीन पर धड़ाम हो गई।
नेटिजन्स बोले- 'पापा की परी तो गिर गई'
वायरल वीडियो को papa_ki_pari_mampi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। कई यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, फॉल इन लव तो दूसरे ने लिखा, पापा की परी तो गिर गई।
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 21:30 IST